भिवानी सांसद धर्मवीर को न्यूड वीडियो कॉलिंग वाले मेवात के झारोकड़ी गांव से गिरफतार
भिवानी पुलिस ने आरोपियों को 8 घंटे में किया गिरफ्तार
यूनुस अलवी भिवानी
भिवानी के भाजपा सांसद धर्मबीर के पास वीडियो कॉल करने के मामले में भिवानी थाना साईबर क्राईम टीम ने मुख्य सहित तीन आरोपियों को मेवात के झारोकड़ी गांव से गिरफ्तार किया है।
शुरुआती पूछताछ में पता चला है की आरोपियों के द्वारा देश के 17 राज्य में कुल 252 लोगों को अश्लील वीडियो कॉल करके रुपए की डिमांड की गई थी। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से 13 मोबाइल फोन व 15 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।
भिवानी पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 28 सितंबर को थाना साईबर क्राईम ने भिवानी के सांसद धर्मवीर के पास न्यूड वीडियो कॉल करने के बारे में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना साईबर क्राईम टीम ने मात्र 08 घंटे के अंदर नूंह जिला के गांव झाराेकडी, थाना बिछोर से तालीम व आमेंर को गिरफ्तार किया। आरोपियों को अदालत से 03 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। इस दौरान आरोपियों से 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए। उसके बाद 2 अक्टूबर 2023 को एक अन्य आरोपी फ़ैज़ मोहम्मद निवासी गुलावड जो फिलहाल झारोकडी गांव में ही रहता है उसको गिरफ्तार किया गया। आरोपी से 05 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है की आरोपियों ने पूरे देश के कुल 17 अलग-अलग राज्यों में 252 लोगों को न्यूड वीडियो कॉल करके उनकी वीडियो को एडिट करके उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड ना करने व डिलीट करने के नाम पर पीड़ितों से रुपए की डिमांड की थी।
एसपी वहीं सिंगला ने बताया की आरोपी फैज मोहम्मद मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप से डायरेक्ट वीडियो कॉल करता था और जैसे ही व्यक्ति के द्वारा वीडियो कॉल उठाई जाती थी आरोपी एक दूसरे मोबाइल की सहायता से उसमें न्यूड वीडियो चला कर कमरे के सामने कर देते थे।
इस घटना को स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेते थे इसके बाद न्यूड स्क्रीन रिकॉर्डिंग को वापस पीड़ित के पास भेज कर उसे वीडियो यूट्यूब पर डिलीट करने के नाम पर, पुलिस अधिकारी बनकर या वीडियो शेयर ना करने के नाम पर रूपयों की डिमांड करता था।
आरोपी तालीम पीड़ित से बात कर कर यूट्यूब पर वीडियो शेयर ना करने के नाम पर भय दिखाकर रूपयों की डिमांड करता था।
और आरोपी आमेर पेशे से ट्रक ड्राइवर है। जो अन्य आरोपियों को पश्चिम बंगाल व असम से फर्जी सिम लाकर देता था।
सभी आरोपियों से रिमांड अवधि के दौरान गहनता से पूछताछ जारी है।
खबर हक टीवी के लिए भिवानी से यूनुस अल्वी की रिपोर्ट
No Comment.