Khabarhaq

विधायक मामन खान आए जेल से बाहर, उनकी एक झलक देखने उमड़ा जन सैलाब

Advertisement

मामन खान आए जेल से बाहर

 

मामन खान की एक झलक पाने के लिए हजारों समर्थक मोजूद रहे

 

 

 

यूनुस अलवी मेवात;

 

आपको बता दे की फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान 15 दिन बाद मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे जेल से बाहर आए। ममन खान की एक झलक देखने के लिए उनके हजारों समर्थक और चाहने वाले मौजूद रहे। उनके समर्थकों को उम्मीद थी के मामन खान जेल से छूटने में बाद सीधा अपने पैतृक गांव भादस आएंगे। जिसकी वजह से उनकी एक झलक पाने के लिए आंकेड़ा मोड, मालव , भाद्स सहित कई रास्ते में पढ़ने वाले गांव में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। लोगों को कंट्रोल करने के लिए भी भारी पुलिस बल मौजूद रहा। लेकिन भीड़ को देखते और सुरक्षा कारणों के चलते हुए मामन खान को समर्थको के बीच जानने की बजाए उनको मजबूर होकर गुड़गांव जाना पड़ा। मामन खान करीब 8:30 बजे रात्रि जेल से बाहर आए,

 

 

उनको लेने के लिए पीसीसी सदस्य एवं हरियाणा विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता चौधरी आफताब अहमद के छोटे भाई मेहताब अहमद खुद उन्हें लेने जेल तक पहुंचे। जेल के आसपास भी भारी संख्या में उनके समर्थक और भारी पुलिस मौजूद रहा। मेहताब अहमद मामन खान को अपनी कार में बैठकर जेल से घर तक लेकर आए। आफताब के कार्यालय पर भी भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। करीब 10/15 मिनट चाय पीने के बाद ही ममन खान को वापस गुड़गांव भेज दिया गया।

 

आपको बता दे कि नून हिंसा के आरोप में ममन खान को मेवात एसआईटी ने मुकदमा नंबर 149 के 14 सितंबर को जयपुर से गिरफ्तार किया था। उनके 15 सितम्बर को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर पुलिस ने लिया था।जब दो का रिमांड पूरा हुआ और उनको अदालत में पेश किया तो पुलिस ने मामन खान के ऊपर मुकदमा नंबर 149 के अलावा उनके ऊपर तीन अन्य मुकदमा नंबर 137 148 और 150 भी लगा दिया। जिसमें पुलिस ने ममन खान को मुकदमा नंबर 137 में फिर 2 दिन के रिमांड पर लिया। उसके बाद 19 सितंबर को पुलिस ने मामन खान को अदालत में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया गया। तभी से ही मामन खान नूह की सलंबा जेल में बंद है। वहीं नूह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने मामन खान की गिरफ्तारी पर एक बार फिर सवाल उठाया है।

 

 

उन्होंने कहा कि मामन खान निर्दोष है उनको एक राजनीतिक सदयंत्र के तौर पर फसाया गया है। उन्हें और कांग्रेस पार्टी को अदालत पर पूरा विश्वास है कि एक दिन मामन खान जरूर अदालत से बाइज्जत बरी होंगे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website