• महिला का हत्यारा उसके गांव का ही निकला
• पुलिस ने आरोपी अयाज को गिरफ्तार कर दिन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
• महिला का शव बिसरू गांव के पास में मिला था
फोटो पुलिस की हिरासत में हत्यारोपी अयाज
यूनुस अलवी मेवात;
नूंह पुलिस ने गांव बिसरु में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है हत्या की वारदात में शामिल एक आरोपी अयाज निवासी हुचपुरी कलां थाना हथीन जिला पलवल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर 03 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
बिछोर थाना प्रभारी निरीक्षक मलखान ने बताया कि दिनांक 27 सितंबर की रात को बिसरु से गुबराडी रोड़ पर हूचपुरी गांव की सकुनत की हत्या कर दी गईं थी। हत्यारे उसे सड़क के नजदीक भी मरा हुआ छोड़कर चले गए। जबकि उसका करीब एक साल का लडका अपनी मां के पास रो रहा था। राहगीरों ने जब ये देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर महिला की पहचान के लिए मंडीखेडा के अल आफिया अस्पताल भिजवा दिया। सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक महीला के परिजनो को इसका पता चला। जिसके बाद पुलिस ने मृतक महिला के भाई की शिकायत पर ससुराल पक्ष के करीब 5 लोगो के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
थाना प्रभारी का कहना है की हत्यारा महिला के गांव हुचपुरी का रहने वाला है। फिलहाल हत्या में शामिल एक आरोपी अयाज पुत्र मुबारिक निवासी हुचपुरी कलां थाना हथीन जिला पलवल को सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। आरोपी को नियमानुसार मंगलवार को अदालत में पेश कर और अधिक गहनता से पुछताछ व बरामदगी के लिए 03 दिन के पुलिस रिमांड़ पर लिया गया हैं।
गिरफ्तार किया । आरोपी से मुकदमा के सम्बंध में पुछताछ की गई। जो प्रथम पुछताछ पर आरोपी अयाज ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 27 सितंबर 2023 की रात्री को मृतका सकुनत की हत्या करने की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। हत्या की साजिश में कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी गहराई से आरोपी से पुछताछ की जा रही हैं। हत्या में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
बता दें कि दिनांक 27 सितंबर को गांव बिसरु से गुबराड़ी रोड़ पर एक अज्ञात औरत की लाश सड़क के किनारे पड़ी हुई मिली थी। सुचना पर तुरंत प्रबंधक थाना बिछौर निरीक्षक मलखान सिंह अपनी टीम के साथ मौका पर पहुंचे। मृतका महिला के शव की पहचान व आगामी कारवाई के लिए मांड़ीखेड़ा अल आफिया अस्पताल में रखा गया। शव की शिनाख्त होने पर मृतका सकुनत के भाई मामुर पुत्र आस मौहम्मद निवासी हुचपुरी कलां थाना हथीन जिला पलवल की शिकायत पर थाना बिछौर में महिला के ससुराल पक्ष के करीब 5 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु
कर दी थी।
No Comment.