एसीएस अशोक खेमका ने आकांक्षी जिला नूंह की विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
–कहा, स्कूलों में शिक्षा सहायकों से आ रहे सकारात्मक परिणाम
–अधिकारियों को योजनाओं में प्रगति लाने के दिए निर्देश
यूनुस अलवी मेवात;
अतिरिक्त मुख्य सचिव, अभिलेखागार विभाग हरियाणा एवं जिला नूंह प्रशासक अशोक खेमका ने कहा कि आकांक्षी जिला नूंह में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए जो शिक्षा सहायक लगाए गए थे, उसका परिणाम सकारात्मक आ रहा है। इससे स्कूलों में स्टाफ की कमी भी दूर हुई है और सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है और परीक्षा परिणाम में भी सुधार आया है।
एसीएस अशोक खेमका वीरवार को लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में आकांक्षी जिला के तहत चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने नूंह व इंडरी खंडों में सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के प्रस्ताव के तहत 4 हजार 520 एकड़ भूमि को कवर करने संबंधी कार्य पर संबंधित विभाग द्वारा तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सिविल अस्पताल मांडीखेड़ा की क्षमता 100 बिस्तर से 200 बिस्तर तक बढ़ाने मामले पर जरूरी कार्य व त्वरित कार्यवाही करने निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में सभी लाभपात्रों को पंजीकृत कर लिया गया है, इसके अलावा स्टाफ की कमी को पूरी करने की कार्यवाही की जाए तथा सभी लाभपात्रों को सरकार की योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि एलडीएम नूंह यह सुिनश्चित करें कि वे जिला में विभिन्न बैंकों के माध्यम से आकांक्षी जिला कार्यक्रम के पैरामीटर के तहत मुद्रा ऋण, कृषि ऋण तथा पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, एपीवाई के पंजीकरण करने व सभी योजनाओं के लक्ष्य प्राप्त करते हुए जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिए, ताकि लाभपात्र सरकार की योजनाओं को पूर्ण लाभ ले सकें।
उन्होंने कहा कि रैनीवेल सप्लाई लाइन पर कोई भी अवैध टैपिंग नहीं होनी चाहिए इसके लिए पेट्रोलिंग टीम गठित की जाए तथा इसके लिए संबंधित क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को भी जिम्मेवारी सौंपी जाए, ताकि लाइन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने बैठक में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, ई-खरीद, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ई-गिरदावरी, आधार लिंक जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र, परिवार पहचान पत्र, पेंशन का वितरण, राष्टï्रीय कृषि विकास योजना, जल शाक्ति अभियान, एकीकृत वाटरशेड विकास और प्रबंधन परियोजना, मृदा संरक्षण और जल प्रबंधन, समाज कल्याण विभाग की पेंशन योजनाएं व कल्याण विभाग के एसी, एसटी संबंधी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नूंह जिला से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा स्वयं करते हैं, इसलिए सभी अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर परियोजनाओं की प्रगति के लिए कार्यवाही करें।
इस बैठक में उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा, अतिरिक्त उपायुक्त रेनू सोगन, एसीयूटी राहुल, एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, रोडवेज की महाप्रबंधक एकता चोपड़ा, जिला परिषद के सीईओ प्रदीप अहलावत, एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
No Comment.