• महिला पीजीटी अध्यापक के साथ की मारपीट और बदतमीजी
• पुलिस ने स्कूल के इंचार्ज सहित दो अध्यापकों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
• अभी तक किसी भी आरोपी की नही हो सकी गिरफ्तारी
यूनुस अलवी मेवात;
राजकीय मॉडल सस्कृति सीनियर सेकेंड्री स्कूल पुनहाना में पीजीटी पद पर कार्यरत महिला अध्यापक के साथ मारपीट और बत्तमीजी करने का मामला सामने आया है। महिला अध्यापक ने इसका आरोप स्कूल के इंचार्ज और एक अन्य अध्यापक पर लगाया है। पुनहाना पुलिस ने दो अध्यापकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजकीय मॉडल सस्कृति सीनियर सेकेंड्री पुनहाना स्कूल में पीजीटी पद पर कार्यरत महिला अध्यापक पुलिस को दी शिकायत कहा की 29 सितंबर को स्कूल इंचार्ज सचिन तायल और प्रदीप कुमार (टीजीटी कंप्यूटर ) में प्रिंसिपल ऑफिस के बाहर सीबीएसई रजिस्ट्रेशल और एग्जाम ड्यूटी के बारे में किसी बात पर बहस हो रही थी। वह वहां से जा रही थी तो उसने सीनियर पीजीटी होने के नाते रुक कर सिर्फ इतना कहा कि आज कक्षा नौवीं के बच्चे आए हुए है और हरेंद्र जो पीआरटी अध्यापक है उसको आपने फ्री कर रखा है, इससे पहले कि वह कुछ और कह पाती हरेंद्र पता नहीं अचानक कहां से आया और मुझे गाली देते हुए कहा कि तू कौन है। मैंने उसे समझाया कि मुझसे बदतमीजी से बात मत करो, इतना कहते ही उसने कहा तेरे जैसी बहुत सीधी की है और थप्पड़ मार दिया और मारता ही चला गया। जिससे उसका चश्मा, हाथ की फाइल और मोबाइल दूर जाकर गिरे और वह दीवार से जा टकराई। इतने पर भी वह नहीं माना और तगातार गालियां देता रहा। साथी अध्यापक प्रदीप कुमार और स्कूल के बच्चों ने इसको रोका। सचिन तायल जो स्कूल इन्चार्ज थे और वह कह के थे कि हरेंद्र और मार” और उसके बाद भी कह रहा था आज तो इन्होंने आकर तुझे बचा लिया अगर तूने पुलिस में इसकी शिकायत की तो मैं तुझे जान से मार दूंगा। स्कूल स्टाफ के सामने इस हादसे से मेरे मान सम्मान को बहुत चोट पहुंची।
सीनियर होते हुए भी दोनों ने जानबूझकर स्कूल स्टाफ के सामने मेरी बेज्जती की। उसके बाद उसने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल किया, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही हरेंद्र को सचिन ने स्कूल से भगा दिया क्योंकि सचिन को पता था कि कुछ नहीं होता। क्योंकि पहले भी सचिन तायल उसके साथ बदतमीजी कर चुका था जिसकी जांच फाइल एमडीए ऑफिस नूंह में लंबित पड़ी है। इसी कारण हरेंद्र ने मुझसे कहा कि जो करना है कर ले। इसके परिणाम स्वरूप सचिन तायल और हरेन्द्र किसी न किसी रूप में उसे मानसिक रूप से परेशान करते रहते हैं। इनका हौसला इतना बढ़ गया है कि आए दिन किसी न किसी बात को लेकर टौंट मारते हैं। जबकि वह पद और उमर के हिसाब से भी दोनो से बड़ी है। हरेंद्र ने मारपीट के बाद कहा की पुलिस में रिपोर्ट की तो तुझे जान से मार दूंगा।
महिला अध्यापक ने बताया की उसे स्कूल की वूमेन सेल का इंचार्ज बनाया हुआ है जब उसके साथ ऐसा हादसा हो गया तो यहां पर समझ सकते हैं कि स्कूल की छात्राएं और महिला कर्मचारी कितनी सुरक्षित है।
अतः आपसे अनुरोध है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए मुझे न्याय दिलवाने का कष्ट करें।
पुनहाना पुलिस ने पीड़ित महिला अध्यापक को शिकायत पर धारा 323, 354A, 506, 509, 34 के तहत मुकदमा दर्ज एक जांच शुरू
कर दी है।
No Comment.