अवैध पटाखा गोदाम पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी
टीम ने मौके से 315 पटाखे की पेटियां की बरामद, आरोपी गिरफ्तार
यूनुस अलवी मेवात;
पुन्हाना के दल्लाबास गांव में अवैध रुप से बने पटाखे के गोदाम पर सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी की टीम ने छापेमारी की। टीम द्वारा मौके से 315 पेटियां पटाखे की बरामद की गई। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। सीएम फ्लाइंग की शिकायत के बाद पुन्हाना पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी की टीम को सूचना मिली की पुन्हाना के वार्ड नं. 4 में अवैध पटाखे का गोदाम है। पटाखों पर प्रशासन की रोक के बावजूद अवैध रुप से बने पटाखे के गोदाम से पटाखे के पैकेट सप्लाई किए जाते है। सूचना पर सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी की टीम ने इंस्पेक्टर सतेन्द्र के नेतृत्व में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार रोजका मेव रवि कुमार सहित गुप्तचर विभाग से एसआई शशिकांत व के साथ मिलकर मौके पर छापेमारी की गई। टीम ने मौके से 315 पेटियां पटाखों की बरामद की। मौके से आरोपी बीरसिंह ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पटाखे के गोदाम के लाइसेंस मांगा तो आरोपी कोई भी लाइसेंस पेश नहीं कर सका। सीएम फ्लाइंग द्वारा सिटी चौकी पुलिस को शिकायत दे दी है वहीं सिटी चौकी पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
No Comment.