Khabarhaq

सीएम ने वीसी के माध्यम से ज़िला उपायुक्तों से विभिन्न योजनाओं का लिया फीडबैक

Advertisement

सीएम ने वीसी के माध्यम से पीपीपी को लेकर जाति, आय, दिव्यांग, प्रोपर्टी आईडी सत्यापन कार्य की कि समीक्षा तथा अंत्योदय मेलों के आयोजनों व फोलो-अप की ली फीडबैक,
– जिला उपायुक्तों को दिए आवश्यक निर्देश, कहा रद्द आवेदन पत्रों की निजी तौर करवाएं जांच, किसी अन्य योजना का लाभ देना करें सुनिश्चित।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जाति, आय, दिव्यांग, प्रोपर्टी आईडी के वैरिफिकेशन के कार्य में तेजी लाने के संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा अंत्योदय मेलों का उद्देश्य गरीब लोगों की आमदनी बढ़ाना।
यूनुस अलवी
ख़बर हक़,  नूंह 28 दिसम्बर :
   सीएम मनोहर लाल ने मंगलवार को चंडीगढ़ से वीसी के माध्यम से उपायुक्तों के साथ परिवार पहचान पत्र को लेकर जाति, आय, दिव्यांग, प्रोपर्टी आईडी सत्यापन कार्य की समीक्षा की तथा अंत्योदय मेलों के आयोजनों व फोलो-अप की फीडबैक ली और निर्देश दिए कि जो व्यक्ति मेलों में अनुपस्थित रहे हैं, उन्हें फोलो-अप में बुलाकर किसी न किसी योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि अंत्योदय मेलों में जिन विभागों ने लोगों के आवेदन पत्र रद्द किए हैं, संबंधित विभाग उनका कारण स्पष्ट करें तथा एडीसी गहन रूचि लेकर संबंधित विभागों से रिपोर्ट प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों की आमदनी बढ़ाने को लेकर विभागों द्वारा नई स्कीम भी बनाई सकती है और जो विभाग नई योजना लेकर आएगा उन अधिकारियों को प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।
 मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि अंत्योदय मेलों का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों की आमदनी बढ़ाना है, सभी विभागों के अधिकारी ऐसी स्कीमों का अध्ययन करें जिन्हें परिवार पहचान पत्र से जोडक़र गरीब लोगों को लाभ दिया जा सके। उन्होंने कहा कि मेलों में आए आवेदन पत्रों को लंबित न रखते हुए उनका एक सप्ताह में निपटारा करें। यदि किसी परिवार के मुखिया की आयु 55 से 60 वर्ष के बीच में है और किसी स्कीम में लाभ नहीं मिल रहा है तथा उसके परिवार में 18 से 55 वर्ष की आयु का अन्य कोई सदस्य नहीं है तो ऐसे व्यक्ति को आयु सीमा में छूट देकर योजना का लाभ अवश्य पहुंचाएं।
मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि बैंकर्स ऋण के फार्मों को रद्द न करें, अगर कोई गारंटी की बात आती है तो उसे राज्य सरकार पूरा करवाएगी। उन्होंने कहा कि समर्पण पोर्टल पर सेवा निवृत सैनिकों व राज्य के अधिकारियों/कर्मचारियों को पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित करें और यह पंजीकरण की संख्या बढ़ाएं। जिन लोगों के पास समय है वह समाज सेवा की भावना से सरकारी कामों में भी उनका सहयोग ले सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभाग ई-ऑफिस के माध्यम से फाईल मूवमेंट करें।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने वीसी में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को बताया कि नूंह जिला में ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल’ पर पंजीकरण कराने वाले किसानों को सीएससी के माध्यम से पुरस्कार देने की योजना बनाई है, जिसके लिए ड्रा निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे किसानों का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने वाले को प्रोत्साहन मिलेगा। इस पर सीएम ने कहा कि कैप्टन शक्ति सिंह का सुझाव अच्छा है और जिले के डीसी भी ऐसा कर सकते है।
बॉक्स : ओमिक्रोन के प्रति रहें सजग, विदेशों से आने वाले लोगों पर प्रशासन रखे कड़ी नजर – मुख्यमंत्री मनोहर लाल।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि ओमिक्रोन के प्रति सजग रहें, विशेषकर विदेशों से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखें,  एंट्री प्वाईंट पर उनके टैस्ट करवाएं, जब तक टैस्ट रिपोर्ट नहीं आती तब तक उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर न जाने दें बल्कि घर में ही आईसोलेट करें। उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क, हाथ धोने, दो गज की दूरी बनाए रखें तथा सैनिटाईजेशन के लिए जागरूक करते रहें। ओमिक्रोन का फैलाव जल्दी होता है, कहीं पर भी ढिलाई न बरतें। उन्होंने कहा कि 3 जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो जाएगा, इसके साथ-साथ 10 जनवरी से फ्रंटलाईन वर्कर, 60 वर्ष व इससे अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अब तक दूसरी डोज नहीं लगवाई है, वे जल्द ही दूसरी डोज लगवाएं।
फोटो कैप्शन : वीसी में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा पंजीकरण के बारे जानकारी देते हुए।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website