समर्पण पोर्टल पर पंजीकरण करवाने की अपील
ख़बरहक़
नूह 28 दिसम्बर :-
डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने सेवानिवृत कर्मचारियों व भूतपूर्व सैनिकों से कहा कि वे सरकार के समर्पण पोर्टल के साथ जुडक़र सरकार की योजनाओं को जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करने में विशेष आनंद की अनुभूति होती है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों के जीवन उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद को मिलना चाहिए, लेकिन कुछ ऐसे लोग होते हैं, जिनको योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पाती, जिससे वे उनसे वंचित रह जाते हैंं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समर्पण पोर्टल शुरु किया गया है, जिसमें सेवानिवृत कर्मचारी और भूतपूर्व सैनिक इस पोर्टल से जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये सेवानिवृत कर्मचारी और भूतपूर्व सैनिक एक महत्वपूर्ण सेतू का कार्य करेंगे।
डी सी ने कहा कि ऐसे अनेक लोग होते हैं, जिनमेें जनसेवा की भावना होती है, लेकिन उनको सही प्लेटफोर्म नहीं मिल पाता है। इसके चलते सरकार द्वारा समर्पण पोर्टल लाया गया है। सेवाभाव के लोग इस पोर्टल से जुडक़र समाज सेवा कर सकते हैं। यह अंत्योदय प्रक्रिया में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का सरल माध्यम साबित होगा। उन्होंने कहा कि समर्पण पोर्टल से योजनाओं के क्रियान्वयन में गति आएगी। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारी और भूतपूर्व सैनिक सेवा परमो-धर्म की भावना के साथ समर्पण पोर्टल समर्पणडोटहरियाणाडोटजीओवीडोटइन से जुड़े।
No Comment.