खुद बचें, अपनों को बचाएं, सुरक्षा कवच है कोरोना वैक्सीन, जरूर लगवाएं : डी सी कैप्टन शक्ति सिंह
– नूह में अब तक वैक्सीन की 8लाख 40 हजार 546 डोज़ लगाई जा चुकी है।डी सी कैप्टन शक्ति सिंह।
यूनुस अलवी
ख़बर हक़, नूह, 28 दिसम्बर।
नूह जिला ने कोविड रोधी वैक्सीन 8लाख 40हजार 546 का आंकड़ा हासिल कर लिया है। डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिलावासियों का आह्वान किया कि वे कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवाएं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान के तहत जिले के अंतिम व्यक्ति तक कोरोना वैक्सीनेशन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिले में सीएचसी, पीएचसी व स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज लगाई जा रही है।
डी सी ने बताया कि लोगों को बिना किसी डर व संकोच के कोविड का टीका लगवाना चाहिए। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को सफल बनाने में आमजन को पूरा सहयोग अवश्य देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम टीकाकरण के साथ ही कोरोना वायरस पर जीत प्राप्त करने में कामयाब होंगे। पात्र व्यक्ति अपने घर के समीप बनाए गए टीकाकरण केंद्रों में टीका लगवा सकते हैं, यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है।
उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं ताकि कोरोना के संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके। उन्होंने जिलावासियों का आह्वान किया कि वैक्सीनेशन करवाएं, मास्क पहनकर रखें, एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखें।
जब पत्रकारों ने डीसी पूछा कि जिले में किशोरों के टीकाकरण के लिए क्या तैयारी है कितने टीके मंगवाएं है कब से जिले में टीकाकरण होगा क्या स्थिति है : 3 जनवरी से, कोवैक्सीन लगेगी 15 से 18 वर्ष वालों को। 1 जनवरी से शायद ऑनलाइन रजि. शुरू कर देंगे। ~ 23 PHC, CHC, CH माण्डीखेड़ा व नल्हड़ कॉलेज में 3 जनवरी से शुरुआत करेंगे। कपया 20-20 के बैच में लोग आएँ।
No Comment.