राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक प्रभजोत सिंह ने
ज़िला के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक:
यूनुस अलवी
ख़बर हक़, नूंह 27 दिसंबर :
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक प्रभजोत सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रमों को लेकर नागरिक हस्पताल मांडीखेड़ा में समीक्षा मीटिंग आयोजित की गई।
मिशन निदेशक प्रभजोत सिंह व उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कोविड की तीसरी लहर से बचाव के लिए तैयारियों की समीक्षा की।
जिला नूंह में कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज़ को ज्यादा से ज्यादा लगवाने के लिए सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को रणनीति एवम सुझाव के लिए उत्प्रेरित किया। मिशन निदेशक ने नागरिक हस्पताल मांडीखेड़ा एवं शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में मातृत्व एवम शिशु विभाग का दौरा किया एवम वहाँ पर उपस्थित मरीजों, उनके अभिभावकों एवम डाक्टर्स, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों से पारस्परिक विचार विमर्श किया । उन्होंने सरकारी निजी कंपनी भागीदारी (PPP) मोड पर चल रहे विभागों का भी निरीक्षण किया एवं प्रदान की जा रही सुविधाओं का गहनता से अवलोकन किया ।
इस बैठक में मातृत्व एवम शिशु स्वास्थ्य के निदेशक डॉ. रणदीप सिंह पूनिया, सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र यादव, डा. अरविंद, डा. आशिष, राज्य मुख्यालय के अधिकारी एवम जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने भाग लिया।
फोटो कैप्शन : मिशन निदेशक प्रभजोत सिंह नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात करते हुए।
फोटो कैप्शन : मिशन निदेशक प्रभजोत सिंह व उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए।
No Comment.