• मेवात के सिब्बन सिंह ने ईमानदारी व हिंदु मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश की
• महिला के चांदी के जेवरात व नकदी थ्री व्हीलर में छूट जाने पर सिब्बल ने लुटाए
• रहबर ए मेवात संगठन ने सिब्बन सिंह व लेखराज को किया सम्मानित
फोटो ईमानदारी मिसाल कायम करने वाले सिब्बन सिंह व लेखराज को सम्मानित करते संगठन के सदस्य
यूनुस अलवी मेवात;
रहबर ए मेवात संगठन ने सिब्बन सिंह व लेखराज पुर्व सरपंच दोहा को उनकी ईमानदारी के लिए सम्मानित किया है।
मुनाहिद इंजीनियर जलालपुरिया ने बताया की फिरोजपुर झिरका खंड के गांव हिरवाडी की एक औरत का कुछ सामान जैसे चांदी के जेवरात व नकदी एक थ्री व्हीलर में छूट गया था। औरत ने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपना बयान दिया उसी को देखते हुए लेखराज ने थ्री व्हीलर वाले से संपर्क किया और उस औरत का सामान वापस दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। सिब्बन सिंह व लेखराज ने मेवात में ईमानदारी व हिंदु मुस्लिम भाईचारे की मिसाल कायम की है। उनकी ईमानदारी को देखते हुए दोनो को सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर रहबर ए मेवात संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनाहिद इंजीनियर जलालपुरिया, मेवात कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ असफाक आलम, नूंह जिला अध्यक्ष डॉ सालीम हुसैन, नूंह जिला महासचिव मुनफैद खान, पिनगवां ब्लॉक अध्यक्ष सहुद, पिनगवां ब्लॉक मीडिया प्रभारी साहिल, पूर्व सरपंच प्रकाश सिंह, व पाटन उदयपुरी के प्रमुख लोग
मौजूद रहे।
No Comment.