Khabarhaq

हूचपूरी महिला की हत्या के आरोपी अयाज को रिमांड के बाद भेजा जेल

Advertisement

हूचपूरी महिला की हत्या के आरोपी अयाज को रिमांड के बाद भेजा जेल

 

रिमांड के दौरान आरोपी से मोटरसाईकिल, उसका मोबाईल फोन, चप्पल, कपडे रिहायशी मकान से बरामद किए

 

आरोपी ने मृतका महिला का मोबाईल व सिम तोड़कर दिल्ली आगरा नहर में फेंकां

 

कोर्ट मैरिज के बहाने से महिला की बैची सोने हंसली के

पैसों को खाने पीने में व अपना कर्ज निपटाने में खर्च किया

 

पुलिस ने महिला की बैची गई सोने की हंसली भी बरामद की

 

 

यूनुस अलवी मेवात;

 

 

27 सितंबर को पुन्हाना खंड के गांव बीसरू-गुबराड़ी मार्ग पर हूचपुरी निवासी सकूनत के हत्यारों आशिक की रिमंड अवधी पूरी होने पर शनिवार को पुन्हाना अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने आरोपी को 14 दिन के जूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या के दौरान प्रयोग की गई मोटरसाईकिल, उसका मोबाईल फोन, चप्पल, कपडे बरामद किए है। साथ ही आरोपी ने मृतका महिला का मोबाईल व सिम तोड़कर दिल्ली आगरा नहर में फेंक दिया। वहीं कोर्ट मैरिज के बहाने से महिला की बैची सोने गई हंसली की हंसली को पुलिस ने बरामद कर लिया है और आरोपी ने पुलिस को बताया कि सोने की हंसली बैचने से आए पैसों कोे खाने पीने व अपना कर्ज निपटाने में खर्च कर दिया। ़अब पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

गौरतलब है कि 27 सिंतंबर को बीसरू-गुबराडी मार्ग पर हूचपुरी जिला पलवल गांव की 34 वर्षीय महिला का शव पड़ा मिला। पुलिस को मौके पर एक उसका 8 माह का लडका, एक आरी का ब्लेड के दो टुकडे, महिला की चप्पल और एक मर्दानी चप्पल, महिला के गले में लिपटा सफेट कपड़ा यानी स्वापी मिली। पुलिस ने सभी को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मांडीखेड अल आफिया अस्पताल भेज दिया था। इसी दौरान मृतक महिला के भाई मामूर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी बहन सकुनत की कोतलाका गांव में ससुराल है। उसकी सुसराल वाले 5 लाख रूपया, एक बिरजा गाडी की डिमांड करते आ रहे हैं। जिसका मुकदमा हथीन अदालत में चल रहा है। बसकूनत की शादी करीब 12 वर्ष पहले हुई उसके 3 बच्चे हैं। पुलिस ने उनकी शिकायत पर वकील, याकूब, वसीम, हासिम, मोरमल, साकिर, मोसिम, वे 3-4 अन्य लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

 

 

जांच अधिकारी टेकचंद का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मृतक शकुन्त के मोबाईल न0 9813810492 की सी डी आर साइबर सैल से निकालवाने के बाद पता चला की महिला के फोन से आरोपी अयाज के फोन नंबर 9350155944 आपस मंे कई बार बात हुई। उसके बाद अयाज पुत्र मुबारिक निवासी हुचपुरी कला थाना हथीन जिला पलवल को हिरासत में लिया गया और तस्दीक होने के बाद आरोपी अयाज को दो अक्टूबर गिरफ्तार किया गया। तीन अक्टूबर को आरोपी को अदालत से 3 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल, उसका मोबाईल फोन, एक अदद चप्पल, कपड़े उसकी रिहायशी मकान से बरामद किए।

वहीं पुलिस की जांच में पता चला की आरोपी अयाज ने पलवल में एक कमरा बुकिंग कराया जहां दुष्कर्म किया था। पुलिस ने दुष्कर्म किये जाने वाले कमरा बुकिंग का रिकॉर्ड लिया। मृतक शकूनत द्वारा पहनी हुई सोने की हंसली को आरोपी द्वारा करीब एक लाख 13 हजार रुपये में बेचने पर खरीदार से सोने की हंसली को बरामद किया गया। आरोपी अयाज ने रिमांड के दौरान बताया कि उसने हंसली बैचकर 80 हजार रुपये आरोपी के दोस्त जहीर निवासी नोएडा से बरामद करने के लिए 6 अक्टूबर को अदालत से एक दिन के रिमांड पर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पहले कहा था कि उसने 80 हजार रूपये अपने एक दोस्त को दिए हैं लेकिन एक दिन के रिमांड के दौरान बताया कि उसने किसी को पैसे नहीं दिए बल्कि उसने पैसों को खाने पीने व अपना कर्ज निपटाने में खर्च कर दिए और मृतका शकूनत का मोबाईल फोन व सिम को तोड़कर दिल्ली आगरा नहर में फेंक दिया।

पुलिस ने रिमांड अवधी पूरी होने के बाद आरोपी अयाज को शनिवार को पुन्हाना अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने आरोपी को 14 दिन जुडिशियल रिमंाड पर

भेज दिया है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website