जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने शिक्षा एक संकल्प के तहत शिक्षक एवं छात्रों को किया सम्मानित
–150 प्रतिभागियों को जिला एफएलएन कॉर्डिनेटर ने दिलवाई संकल्प शपथ
यूनुस अलवी मेवात;
पिछड़े जिलों को मुख्य धारा में लाने के लिए नूंह को आकांक्षी जिला घोषित करने वाले नीति आयोग की ओर से तीन से नौ अक्टूबर तक नूंह और पुन्हाना आकांक्षी खंडों मे जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के मार्गदर्शन में संकल्प सप्ताह मनाया जा रहा है । मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज पल्ला के सभागार में शिक्षा मेला एवं शिक्षा संबंधी गतिविधियों तथा छात्र एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल एवं विशिष्ट अतिथि जिला एफएलएन को-ऑर्डिनेटर कुसुम मलिक रहे।
कार्यक्रम मे अध्यापकों को जिला एफएलएन कॉर्डिनेटर ने दिलवाई संकल्प शपथ। सभी ने शिक्षा-संकल्प शपथ ली कि वे सभी देश की प्रगति में प्रभावी योगदान देने के लिए पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ जीवन भर सीखते रहने का प्रयास करेंगे और जिम्मेदार एवं जागरूक नागरिक बनने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान विकसित करेंगे। आकांक्षी खंडो में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे और मेवात के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोड़ेंगे और विद्यालयों में शिक्षण-अधिगम को रुचिकर तथा रोजगारपरक बनाने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम में नवीनतम तकनीकों के प्रयोंगो के लिए डॉक्टर पवन यादव, दिनेश गोयल, किरण यादव, राजकुमार, सीमा रानी, जितेंद्र को सम्मानित किया गया। गेटी फिरोजपुर नमक के प्रवक्ता डॉक्टर संजय को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रशिक्षक के तौर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ रेखा रानी, मनवीर, प्रवीण सैनी, आनंद , जितेंद्र दलाल, विकास यादव, डॉ मोनिका, धनेश कुमारी सहित 50 अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया I जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने कहा कि शिक्षा से ही मेवात क्षेत्र की तस्वीर को बदला जा सकता है जिसके लिए सभी अध्यापकों को स्कूल के बच्चों को मां-बाप बनकर पढ़ना होगा। उनके सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना होगा, समुदाय की सहभागिता को बढ़ाना होगा।
No Comment.