स्पेशल लोक अदालत अब 12 अक्टूबर को होगी आयोजित- कविता यादव
यूनुस अलवी मेवात;
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव कविता यादव ने बताया कि पारिवारिक विवादों को सुलझाने के लिए स्पेशल लोक अदालत अब आगामी 12 अक्टूबर को आयोजित होगी, पहले यह स्पेशल लोक अदालत 14 अक्टूबर लगनी थी।
उन्होंने बताया कि आपसी सहमति से जो मामले हल हो सकते हैं, उनके लिए यह स्पेशल लोक अदालत बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में सुनाए गए फैसले की उतनी ही अहमियत है, जितनी सामान्य अदालत में सुनाए गए फैसले की होती है। उन्होंने यह भी बताया कि लोक अदालत में सुनाए गए फैसले के खिलाफ अन्य किसी कोर्ट में अपील दायर भी नहीं की जा सकती। लोक अदालत में न्याय पाना सस्ता और सुलभ होता है। इन लोक अदालतों के माध्यम से लोगों का बिना समय व पैसा गंवाए केसों का समाधान किया जाता है। लोक अदालतों में न तो किसी पक्ष की हार होती है और न ही जीत, बल्कि दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवादों का समाधान करवाया जाता है, जिससे समाज में भी सामाजिक भाईचारा बना रहता है।
फोटो कैप्शन : सीजेएम कविता यादव
Author: Khabarhaq
Post Views: 208
No Comment.