मोनू मानेसर को अदालत ने 4 दिन के रिमांड पर भेजा
यूनुस अलवी मेवात;
नासिर जुनेद की हत्या के आरोपी मोनू मानेसर को पटोदी पुलिस ने सोहिन पुत्र मुबीन निवासी पटोदी को गोली मारकर घायल करने के आरोप में प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। मोनू मानेसर नासिर जुनेद की हत्या के आरोप में अजमेर जेल में बंद था। पटोदी में दिनांक 7 फरवरी 2023 को हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत दर्ज मुकदमा नंबर 73 में मोनू को प्रोडक्शन वारंट पर लिया हे। पुलिस ने राजस्थान अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेने के बाद मोनू मानेसर को पटोदी अदालत में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर मांगा। लेकिन अदालत ने मोनू को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस ने अदालत को बताया की आरोपी मोहित उर्फ मोनु मानेसर का न्यायालय से 17 सितंबर 2023 को प्रॉडक्शन वारंट जिला जेल भरतपुर के लिए दिनांक 25 सितंबर 2023 के लिए जारी कराया गया था। आरोपी मोनू मानेसर को जिला जेल भरतपुर से जिला जेल अजमेर के लिए दिनांक 07 अक्तूबर 2023 के लिए वारंट जारी करवाया गया था जो आरोपी जिला जेल अजमेर से प्रोडक्शन वारंट पर पैश हुआ था माननीय न्यायालय से परमिशन लेकर आरोपी मोहित उर्फ मोनू मानेसर उपरोक्त को शामिल अनुसंधान किया गया। दौराने शामिल अनुसंधान आरोपी मोहित उर्फ मोनु मानेसर पुत्र ओमप्रकाश निवासी मानेसर जिला गुरुग्राम के विरुध साक्ष्य गिरफ्तारी योग्य फाइल पर आने पर अभियोग में गिरफ्तार किया गया। आरोपी मोनू की अपराध स्वीकृति के अनुसार वारदात में प्रयोग किये गये हथियारों के खाली खोल वा जिन्दा कारतूस शाहपुर (कोल्हापुर) महाराष्ट्रा से आरोपी के दोस्त सतीश कुमार के घर से व एक पिस्टल जो अभियोग में प्रयोग की गई है उसको केशवनगर कानपुर, उत्तर प्रदेश से रिकर्व करनी है और आरोपी मोहित मोनू की पहचान पर उसके दोस्तो दीपक, भोलू ढाणा, सुरेन्द्र उर्फ सुन्नी व अनिल आर्य हांसी के ठिकाने सिरसा व जयपुर पर रेड करके गिरफ्तार करना है। आरोपी मोनू द्वारा गुरुग्राम में जिस गन हॉउस में वारदात में प्रयोग की गई राईफल जमा करवाई गई है उसकी पहचान करवानी है। आरोपी मोहित मोनू का किन-2 गैंगस्टर से संबंध है इस बारे में गहनता से पुछताछ करनी है। पुलिस की इस रिक्वेस्ट के बाद मोनू को चार दिन के रिमांड पर भेज दिया। पटौदी पुलिस मोनू मानेसर को रिमांड के दौरान जहा पटौदी में हत्या के प्रयास मामले में तहकीकात करेगी वहीं सूत्रों का कहना है की क्राइम ब्रांच मोनू और लॉरेंस बिश्नोई का वायरल वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में भी पूछताछ कर सकती है।
आपको बता दें कि मोनू मानेसर की फायरिंग से घायल हुए मोहिन के पिता मुबीन खान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा की उसके तीन बच्चे हैं। मेरा बड़ा बेटा मोहीन दिनांक 6 फरवरी 2023 को रात करीब 9 बजे राह मोहलाह पटौदी में दुकान पर घर का सामान लेने गया था उसी दौरान दो पक्षों का झगड़ा हो रहा था उसी समय मेरे बेटे सोहीन को किसी अन्जान व्यक्ति ने कमर में गोली मार दी।
उसके बाद पुलिस ने मोनू मानेसर सहित अन्य लोगो के खिलाफ धारा 208, 147, 148, 149, 307 सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
देर से सही पटोदी पुलिस ने मोनू मानेसर के खिलाफ कारवाई शुरू कर दी है। अगर पुलिस पहले करवाई करती तो नूंह हिंसा की घटना और जुनेद नासिर की हत्या को किसी हद तक रोका जा सकता था।
गौरतलब है की मोनू मानेसर पर राजस्थान के घाटमीका गांव निवासी जुनेद और नासिर की हत्या में संलिप्ता का आरोप लगा था। नासिर जुनेद की हत्या के आरोप में मोनू मानेसर राजस्थान की अजमेर जेल में बंद था, जिसे अब पटोदी पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है।
No Comment.