*बेहतरीन काम करने वाले शिक्षकों को निपुण योद्धा सम्मान से हर महीने किया जाएगा सम्मानित – परमजीत चहल
*2025 तक नूंह का हर बच्चा बनेगा निपुण योद्धा कुसुम मलिक
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेहना और राजकीय माध्यमिक विद्यालय बिवाँ में एबीएस फाउंडेशन के साथ मिलकर “निपुण विद्यार्थी व् निपुण अध्यापक सम्मान समारोह “का आयोजन किया गया , जिसमे जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने मुख्य अतिथि व कुसुम मलिक जिला समन्वयक एफ एल एन ने शिरकत की । एबीएस फाउंडेशन द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य बच्चो व अभिवावको में शिक्षा के प्रति जागरूक करना है व विद्यालयों में शिक्षा का माहौल बनाना है ।पहले भी इस फाउंडेशन द्वारा स्टार छात्र और शिक्षक सम्मान समारोह 4 वर्षों से आयोजित किया जा रहा था जिसमे अभी तक 3000 से भी अधिक छात्रों को व् 200 अध्यापको को सम्मान मिल चूका है । अभी कुसुम मलिक के प्रयासों से निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को जमीनी स्तर पर सफल बनाने केलिए निपुण विद्यार्थी व् निपुण अध्यापक सम्मान समारोह की भी शुरुवात रेहना स्कूल से की गई और अन्य एनजीओ के माध्यम से उसे पूरे जिले में लागू किया गया ।
परमजीत चहल ने कहा की एबीएस फाउंडेशन के इस कार्यक्रम से हमने बच्चो व अद्यापको में नई ऊर्जा को महसूस किया है जो विद्यालय के लिए बहुत अच्छा संदेश है और फाउंडेशन ने अपने सभी विद्यालयों में बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई हुई है तभी यह सभी विद्यालय जिले के सबसे सूंदर विद्यालयों में से एक है ।इसके लिए एबीएस फाउंडेशन के प्रोग्राम डायरेक्टर श्री नवीन लाठर जी बधाई की पात्र है कि वो इसी प्रकार हमारे विद्यालयों को सहयोग करते रहे ।
कुसुम मलिक ने बताया की आज के कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य जिले में निपुण छात्रों व अध्यापको को सम्मानित करना है ताकि बच्चे और अध्यापक पूरे उत्साह और ऊर्जा से निपुण मिशन को सफल बनाए और नूंह का प्रत्येक बच्चे और प्रत्येक अध्यापक निपुण बन सके ।एबीएस फाउंडेशन इन सभी विद्यालयों में भौतिक सुविधाओं के साथ साथ बच्चे शिक्षा में बेहतर कैसे बने इसी के लिए निरन्तर कार्यरत है । इस कार्यक्रम में एस एम सी प्रधान व सरपंच और अभिवावको ने भी हिस्सा लिया और आगे भी विद्यालय को सहयोग करने का भरोसा दिया
No Comment.