Khabarhaq

गांव बीसरू में बम पटाखे बनाने फैक्ट्री पर पुलिस ने की छापेमारी, मौके से भारी मात्रा में सामान बरामद।

Advertisement

 

गांव बीसरू में बम पटाखे बनाने फैक्ट्री पर पुलिस ने की छापेमारी, मौके से भारी मात्रा में सामान बरामद।

 

 

Younus Alvi Mewat:

 

उपमंडल के गांव डूडौली के बाद अब बिछौर थानांतर्गत आने वाले गांव बीसरू में पटाखा बनाने की अवैध फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर जहां भारी मात्रा में पटाखा बनाने संबधित सामान व तैयार विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार पुनहाना उपमंडल के गांव बीसरू में काफी समय से पटाखा बनाने के कारोबार चल रहा था। कोई बड़ा हादसा ने हो जाए इसको लेकर ग्रामीण काफी समय से चिंतित थे। बीते दिनों गांव डूडौली में पटाखा बनाने के स्थल पर हुए आगजनी के हादसे के बाद लोगो में इसकी चिंता ओर अधिक बढ़ गई थी। लेकिन इस बार पुलिस ने गांव बीसरु में चल रहे इस बम पटाखे बनाने के अवैध कारोबार पर दबिश दी तो मौके पर भारी मात्रा में पटाखा बम इत्यादि बनाने का सामान मिला। जिसमे मौके से इस कारोबार को चलाने वाले तथा बनाने वाले भागने में कामयाब हुए सूत्रों के मुताबिक तीन लोगो को पुलिस के मौके से पकड़ भी लिया है। लेकिन पुलिस अभी तक इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नही है। सूत्र बताते है कि अकेले गांव बीसरू में दो से तीन अवैध पटाखा बम इत्यादि बनाने के कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहे थे, लेकिन स्थानीय पुलिस सब कुछ जानते हुए अनजान बनी हुई थी।

मंगलवार को पुलिस ने जिस पटाखा फैक्ट्री के संचालक के ठिकाने पर दबिश दी गई थी, उसके बम पटाखे से भरे गोदाम तक पुलिस नही पहुंची। अन्यथा बड़े स्तर पर पटाखो और बारूद का जखीरा मिल सकता था। लोगो में चर्चा है कि कहीं पुलिस इस मामले को महज एक खानापूर्ति तो नहीं करेगी। बीसरू गांव ही नही बिछौर थानांतर्गत आज भी कई बड़े गांवों में इस तरह की अवैध आतिशबाजी बनाने का काम जारी है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन को सजग होना जरूरी है।

 

वही जब इस सारी परक्रिया के बारे में बिछोर थाना प्रभारी मलखान सिंह की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने बार बार फोन करने पर भी उठाने की जहमत नहीं उठाई। पुलिस ने कितने आरोपियों को गिरफ्तार किया है इसकी भी पुष्टि नहीं हो सकी है।

 

 

फोटो: मौके से बरामद बम पटाखों की सामग्री को ट्रैक्टर में ले जाती हुई पुलिस टीम।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website