• महिला एवं बाल विकास ने रुकवाई नाबालिग की शादी
• लडकी के परिजनो ने हलफनामा देकर दिया आश्वासन
Younus Alvi Mewat:
बाल विवाह को रोकने के लिए प्रशाशन पूरी तरह सचेत है। महिला एवं बाल विकास ने पुनहाना खंड के गांव ठेक में एक नाबालिग की शादी रुकवा दी। वही लडकी के परिजनो ने हलफनामा देकर आश्वासन आश्वासन दिया की बालिग होने के बाद ही लडकी की शादी की जाएगी। उसके बाद ही परिजनों के खिलाफ कोई कानूनी करवाई नही की गई है।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी मधु जैन ने बताया की उनको सूचना मिली की पुनहाना खंड के ठेक गांव में 17 अक्तूबर को साढ़े 16 साल की एक लडकी की शादी की जा रही है। उन्होंने सोमवार को ही गांव ठेक पहुंचकर इसकी जांच की तो पता चला की 17 अक्तूबर को राजस्थान के एक लड़के के शाद इस नाबालिग लड़की की शादी होने वाली है। उन्होंने 16 अक्टूबर को ही शादी ने करने बारे परिजनो से बात की। उनका कहना है की परिजनो ने उसके सामने ही लडके वालो को फोन कर बारात ने लाने की सूचना दे दी थी। मंगलवार 17 अक्तूबर को उन्होंने गांव जाकर इसका जाएगा भी लिया। मधु जैन का कहना है की लडकी के पिता ने हलफनामा दिया है की वह बालिग होने के बाद ही अपनी बेटी की शादी करेगा।
वही गांव ठेक के सरपंच अशरफ एडवोकेट ने बताया की महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों के पहुंचने के बाद लडकी की शादी को रद्द कर दिया गया है। आज बारात आनी थी जिनकी रोक दिया गया है। सरपंच का कहना है की अब लडकी की शादी डेढ़ साल बाद ही की
जाएंगी
No Comment.