Khabarhaq

नूंह में सीएसआर मीट का आयोजन, करीब 35 कारपोरेट्ïस ने लिया भाग

Advertisement

नूंह में सीएसआर मीट का आयोजन, करीब 35 कारपोरेट्ïस ने लिया भाग

प्रशासन के अधिकारियों की प्रजेंटेशन में कई कारपोरेट्ïस ने दिखाई गहरी रूचि- धीरेंद्र खड़गटा

कारपोरेट्ïस ने नूंह की विकास परियोजनाओं में सहयोग दिया आश्वासन  

 

Younus Alvi Mewat

 

मेवात ग्रामीण विकास अभिकरण की ओर से हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के सहयोग से आज बुधवार को आकांक्षी जिला नूंह में अत्यधिक सफल कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कॉरपोरेट से करीब 35 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मीट के माध्यम से सार्वजनिक व निजी क्षेत्रों के बीच सकारात्मक परिवर्तन को प्रोत्साहित करने के लिए सहयोग आमंत्रित किया गया।

उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमडीए धीरेंद्र खड़गटा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय नूंह में आयोजित इस सीएसआर मीट में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा आकांक्षी जिला नूंह में चल रहे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्ïस, उनकी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी और कंपनियों के प्रतिनिधियों से इन महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में सीएसआर के माध्यम से निवेश करने का आह्वïान किया गया।

सीएसआर मीट में कॉर्पोरेट क्षेत्र से सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी गई तथा कई कॉरपोरेट्स ने पहले से चल रही परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा अन्य प्रोजेक्ट शुरू करने या फिर विभागों के प्रोजेक्ट्ïस व कार्यक्रमों में सहयोग के रूचि दिखाई और उसमें भागीदारी का आश्वासन दिया। कारपोरेट्ïस ने सामाजिक उतरदायित्व के मद्देनजर अपनी प्रतिबद्धता व भविष्य की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। इस बैठक में उल्लेखनीय प्रतिभागियों में से एक प्रमुख पावर ट्रांसमिशन कंपनी पावरग्रिड ने नूंह जिले में 2 एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि दिल्ली में सीएसआर कान्क्लेव के दौरान भी कई कारपोरेट्ïस की विभिन्न प्रोजेक्ट्ïस व कार्यक्रमों में सहयोग की प्रतिबद्धता आई हुई है। आज भी सीएसआर ट्रस्ट के माध्यम से भी जिला को प्रतिबद्धताएं प्राप्त हुई हैं। उम्मीद है आगामी 20 दिनों में प्रोजेक्ट्ïस फाइनल कर कई कंपनियों की भागीदारी सुनिश्चित हो जाएगी। कौशल विकास प्राधिकरण की ओर से ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कुछ परियोजनाओं को नीति आयोग से सहयोग से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज की मीट में प्रशासन के अधिकारियों द्वारा दी प्रजेंटेशन में कई कारपोरेट्ïस ने रूचि दिखाई तथा अन्यों को ई-मेल के माध्मय से भी प्रजेंटेशन भेजी गई है।

बैठक के आरंभ में एमडीए के डिप्टी सीईओ प्रदीप अहलावत ने कारपोरेट्ïस के सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के अतिरिक्त सीईओ गौरव सिंह ने विस्तार से सीएसआर व ट्रस्ट की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर एसीयूटी राहुल, सीएमजीजीए वैभव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website