सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा एवं टीoबीo मुक्त भारत अभियान पर जागरूकता सेमिनार आयोजित
Younus Alvi Mewat
भारतीय रैड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा के महासचिव डाo मुकेश अग्रवाल के निर्देशन एवं जिला उपायुक्त कम अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसाइटी नूह धीरेंद्र खडगटा तथा सचिव वाजीद अली के कुशल मार्गदर्शन में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी नूह ने भारत सरकार के 2025 के टी0बी0 मुक्त अभियान को कारगर करने तथा सड़क सुरक्षा-जीवन सुरक्षा विषय पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुर अहीर एवम कलवाड़ी में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया। सेमीनार की अध्यक्षता महेंद्र कुमार प्रधानाचार्य ने की।
इस सेमिनार में जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने बतौर मुख्य वक्ता सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा मुहिम के तहत दोनों ही विद्यालय के करीब 200 विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना एवम रक्तदान-जीवनदान बारे जागरूक किया। मलिक ने सर्वप्रथम सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा मुहिम के तहत सड़क सुरक्षा नियमों की पालना हेतु जागरुक किया। उन्होंने सभी उपस्थित विद्यार्थियों को मोटर वाहन संशोधन विधेयक-2019 की विस्तृत जानकारी दी। जिनमें मुख्यतः शराब पीकर वाहन ना चलाने, नाबालिग से वाहन ना चलवाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, आपातकाल वाहन को तुरंत रास्ता देने, आपातकाल नम्बरों की जानकारी दी। वाहन चलाते समय निर्धारित लेन का प्रयोग, सीट बेल्ट, हेलमेट लगाने, वाहन ओवरस्पीड,ओवरलोड न चलने बारे जागरूक किया। रैड क्रॉस टी0बी0 प्रोजेक्ट के स्वयं सेवक आरिफ खान एवम रोनक अली ने जागरुक करते हुए टी0बी0 के लक्षण जिनमे 02 हफ्ते से ज्यादा खांसी, बुखार का बढ़ना (जो अधिकतर रात्रि में बढ़ता है), छाती में तेज़ दर्द महसूस होना, वजन का अचानक कम होना, भूख कम लगना, बलगम के साथ खून का आना, सांस लेने में तकलीफ होना,
थकावट एवं बार बार पसीना आना, घुटनों में दर्द, गहरी सांस लेने में सीने में दर्द होना आदि बताए। उन्होंने टी0बी0 बीमारी से बचाव के तरीके जैसे रोगी को खांसते, छीकते समय मुँह को ढकना चाहिए, खुले में न थूके, शराब एवं धूम्रपान से परहेज करें, बीमारी का पूर्ण ईलाज लें, नवजात शिशु को एक माह के अंदर बी0सी0जी0 का टिका कराएं, रोगी के किसी भी सामान को प्रयोग में ना लाएं सरकार की सभी लाभकारी स्कीमों से टी0 बी0 मरीजों को जोड़ने हेतु जागरूक किया। उन्होंने बताया कि आपके आसपास 2 हफ्ते से ज्यादा खांसी, बुखार हो तो तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर मुफ्त जाँच कराये ताकि बीमारी और बीमारों को बढ़ने से रोका जा सके। इस अवसर पर नरेश डागर ने सभी को सड़क सुरक्षा एवं टी0बी0 मुक्त भारत अभियान से जुड़ने के लिए शपथ दिलाई।
इस अवसर पर सूरजभान, विनोद कुमार, जयचंद, कलवाड़ी विद्यालय के प्रिंसिपल नरेश गर्ग, कंवरपाल, देवेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, कृष्ण कुमार अध्यापकों ने रैड क्रॉस हरियाणा की इस मुहिम की सराहना की।
No Comment.