ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन , फूंका मुख्यमंत्री का पुतला
Younus Alvi Mewat
ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा के बैनर तले पुन्हाना उपमंडल के गावों में नियुक्त सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को पुन्हाना के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के सामने अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन वे नारेबाजी करते हुए बीसरु मोड पर पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका। सफाई कर्मचारियों का साफ कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी तक तब विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
बुधवार को पुन्हाना के खंड एवं पंचायत विकास अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में उपमंडल के अधिकतर गांवों के सफाई कर्मचारियों की बैठक हुई जिसमें सफाई कर्मचारियों द्वारा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। सफाई कर्मचारियों के प्रधान इंद्र कुमार आंधाकी ने बताया कि सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे है लेकिन प्रदेश सरकार उनकी मांगों का समाधान करने की बजाय उपेक्षा कर रही है। तीन बार पंचायत मंत्री के साथ वार्ता करने के बाद उनकी मांगों को कोई समाधान नहीं हुआ । जनवरी में अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उनकी कुछ मांगों पर बनी सहमति के पत्र आज भी सरकार ने जारी नहीं किए।
इन्द्र कुमार ने बताया कि प्रदेश में 11 हजार सफाई कर्मचारियों को काम करते हुए 17 वर्ष हो चुके है। इन 17 वर्षो में 9 वर्ष से मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री है। इन 9 वर्षो में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का आर्थिक और सामाजिक शोषण और ज्यादा गहरा हुआ है। प्रदेश सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों के लिए कोई पॉलिसी नहीं बनाई गई और ना कही कर्मचारी का दर्जा दिया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन:- मुख्यमंत्री का पुतला दहन करते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारी।
No Comment.