• भारी मात्रा में नशे की सिरप शीशियां बेचने का आरोपी गिरफ्तार।
• पुलिस इससे पहले एक और आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है।
फोटो पुलिस की हिरासत में आरोपी
Younus Alvi Mewat
पुनहाना शहर चौकी पुलिस ने एनडीपीएस के मामले में एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इससे पहले पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
चौकी प्रभारी ने बताया की कुछ दिनों पहले नजदीकी गांव पटाकपुर से पुलिस ने भारी मात्रा में नशे में प्रयोग होने वाली सिरप की शीशियां बरामद की थी। जिसमे पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया था। इस मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों की पहचान करके मामला दर्ज किया था। जिसमे पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी, आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर चल रहे थे। एनडीपीएस के दर्ज मामले में फरार चल रहे आरोपी साबिर निवासी पटाकपुर को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी के मुताबिक जल्द ही सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
पुनहाना शहर चौकी के नवनियुक्त प्रभारी संजीत कुमार ने कहा कि उनका उद्देश्य शहर में बढ़ते नशीले प्रदार्थों की बिक्री और बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाना है। नशा जहां युवाओं का जीवन खराब कर रहा है वहीं बढ़ते अपराध का मुख्य कारण भी युवाओं में बढ़ता हुआ नशा मुख्य सहयोगी है। उन्होंने इलाके मौजीज लोगो से आह्वान किया कि नशे में रोक लगाने में शहर के मौजीज लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करे। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गो से निकलने वाले ओवरलोड वाहनों पर पूर्ण रूप से नकेल कसी
जायेगी।
No Comment.