अवैध आतिशबाजी फैक्ट्री मामले में सात के खिलाफ मामला दर्ज, तीन गिरफ्तार।
• अदालत से तीनो को मिली जमानत
• चार आरोपी अभी भी हैं फरार
Younus Alvi Mewat
बिछौर थाना पुलिस द्वारा गांव बीसरू में पकड़ी बम पटाखा बनाने की अवैध फैक्ट्री मामले में सात लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हैं।
पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत में पेश किया है। अदालत ने तीनो आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया। अभी भी चार मुख्य आरोपी फरार हैं। गांव बिसरू में उत्तर प्रदेश, राजस्थान से आए लोगो के साथ मेवात के लोग इस पटाखों की अवेध फैक्ट्री चला रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बम पटाखे बनाने में इस्तेमाल होने वाले 27 कट्टे बरामद और संबधित सामग्री बरामद की है। पुलिस के मुताबिक अन्य आरोपियों जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
जांच अधिकारी टेक चंद ने बताया कि पुलिस की एक टीम गश्त पर थी तो तभी सूचना मिली कि गांव बीसरू के जंगलों में जुनैद निवासी कठोल जिला डीग राजस्थान, गालिब निवासी तिलपति बागपत उत्तर प्रदेश, ईशा निवासी बिसरु,इकबाल निवासी रावलकी, निसार निवासी बिसरु, जुनैद निवासी खोडबाई थाना रोजका मेव व सकिल आदि लोग मिलकर बम पटाखे बनाने का काम करते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो मौके पर कुछ लोग जंगलों में बनी झोपड़ियों में पटाखे बनाने का काम कर रहे थे। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को काबू कर लिया, जिनकी पहचान इकबाल निवासी रावलकी, निसार निवासी बीसरू, जुबेर निवासी खोडबसी के रूप मे हुई। पुलिस ने मौके से 27 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ विस्फोटक पदार्थ सहित एक पेटी तैयार पटाखे की बरामद की। बिछोर थाना पुलिस ने सातों आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार तीनो आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया।
पुलिस के मुताबिक जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।किसी भी सूरत में आरोपियों को बख्शा जाएगा। साथ ही इलाके में चल रही अन्य आतिशबाजी बनाने वाली फैक्ट्रियों पर छापेमारी की
जाएगी।
No Comment.