जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने नियुक्त किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट
–मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दौरे कार्यक्रम के मद्देनजर जारी किए आदेश
Younus Alvi Mewat
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जिला नूंह में दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम के मद्देनजर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(।) और 23 (।।) के तहत विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार 20 अक्टूबर को जिला टाउन प्लानर बिनेश कुमार सीएम कारकैड के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे।
नायब तहसीलदार इंडरी रवि कुमार सर्किट हाउस नूंह में ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। गांव संगेल में ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर कुलजीत सिंह ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। लघु सचिवालय नूंह में तहसीलदार तरुण प्रकाश ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। इसी प्रकार 21 अक्टूबर को शिव मंदिर नल्हड़ में खंड विकास एवं पंचायत ऑफिसर कुलजीत सिंह ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। गांव भादस फिरोजपुर झिरका में नायब तहसीलदार नगीना जयवीर सिंह ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। बड़कली चौक नगीना में ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी अर्जुन सिंह ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। इसी प्रकार खेल स्टेडियम नगीना में हेलीपैड पर नायब तहसीलदार पुन्हाना गीता राम ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे।
जिलाधीश ने आदेशों की दृढ़ता से अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए उपमंडल मजिस्ट्रेट नूंह व फिरोजपुर झिरका को ओवर ऑल इंचार्ज बनाया है।
No Comment.