Khabarhaq

सीएम मनोहर लाल का हबीब हवन नगर के निवास पर जलपान/कई नेताओं को लगी मिर्ची

Advertisement

बिना किसी पूर्व सूचना के सीएम पहुंचे हबीब हवन नगर के उमराव हाउस पर

 

 

Younus Alvi Mewat

 

आपको बता दे की हरियाणा हज कमेटी के पूर्व सदस्य एवम गांव हवन नगर निवासी मोहम्मद हबीब भले ही राजनीति में सक्रिय नही है उसके बावजूद भी वह राज नेताओ की आंखों में अक्सर चूबते रहते हैं। इसका शनिवार को सीएम के सामने भी जिक्र हुआ। सीएम मनोहर लाल हबीब हबीब के निवास पर पहुंच कर काफी खुश नजर आए वही कई नेताओ के चेहरे देखने लायक थे।

आपको बता दे हबीब हवन नगर मेवात के लोगो और नेताओ की नजर में आए भी ही इलाके के काम कराते रहते है। वो मीडिया से भी काफी दूरी बनाकर रहते हे। अगर हबीब किसी का भला कर दे तो वह उसकी सेखी नही बघारते। हबीब सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़ कर भाग लेते है। हाल ही में पंचायत चुनावों में हुए एक दर्जन झगडों को हबीब हवन नगर आपसी सहमति से फैंसला करा चुके हैं।

वही हबीब हवन नगर ने मेवात के कई महत्वपूर्ण मामलो में अहम भूमिका निभाई है।

आजकल हबीब हवन नगर हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल सहित कई मंत्रियों के खास हैं। यही कारण हे की कई भाजपा के बड़े नेता अक्सर मुख्य मंत्री से हबीब के खिलाफ कान भरते रहते हे यानी चुगली करते रहते हे। इस बात का सीएम और हबीब दोनो को पता है। हबीब के खिलाफ़ चुगली चांटी करने की वजह से ही आज हबीब हवन नगर के उमराव हाउस पर रखे गए जल पान की जानकारी सीएम ने भाजपा के किसी बड़े नेता को भी नहीं दी थी। मुख्य मंत्री शनिवार को अपने दो दिन के आखरी प्रोग्राम को बड़कली चोक से समाप्त कर जब हेलीपेड की तरफ चले तो अन्य नेता भी सीएम की कार के पीछे पीछे चल दिए। लेकिन जब सीएम की कार हेलीपेड की बजाए मांडीखेड़ा स्थित उमराव हाउस की तरफ मुड़ी तो उन नेताओ के होस उड़ गए, जो अक्सर हबीब की बुराई करते रहते हैं ।

 

इतना ही नहीं भाजपा के कई नेताओ को इस प्रोग्राम के बारे में पता तक नही था, वो ही मीडिया कर्मियों से पूछ रहे थे की सीएम साहेब कहा जा रहे हैं। आखिर कुछ भी हो आज हबीब हवन नगर ने अपने निवास पर सीएम का जल पान कराकर चुगली करने वाले नेताओ को तगड़ा झटका दिया है। चुगली करने वाले भले ही चुगली करते रहे पर आज हबीब हवन नगर के निवास पर सीएम मनोहर लाल ने करीब एक घंटा रुककर दिखा दिया की हबीब उनके खास हैं।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website