• मेवात की तीन विधान सभाओं के 18 गावो की फिरनी 15 करोड़ से पक्की होंगी वे सीएम
• फिरोजपुर झिरका में स्थापित होगी घोड़ा पुलिस चौकी
• नूंह हिंसा में हुए नुकसान की हो रही हे भरपाई, जो रह गया उसकी भी भरपाई होगी
Younus Alvi Mewat
मुख्य मंत्री मनोहर लाल मेवात के दो दिवसीय दौरे पर हैं
शनिवार को करीब पौने आठ बजे वह पुलिस स्मृति शहीदी दिवस समारोह में शामिल हुए। नूंह स्थित पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में सीएम ने अवेध खनन माफिया द्वारा हत्या किए जाने पर शहीद सुरेंद्र और अन्य सिपाही को पत्नी को सम्मानित किया। वही उसके बाद करीब 9 बजे वह शिव मंदिर नल्हड़ पहुंचे।, जहा सीएम ने पूजा अर्चना की। उसके बाद सीएम ने मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर उनकी समस्या सुनी। उसके बाद वह भादस गांव में पहुंचेंगे जहा 31 जुलाई को नूंह हिंसा में मारे गए शक्ति सिंह के परिवार के सदस्यों से मिलकर कर संभव मदद करने का भरोसा दिया।
उसके बाद मुख्य मंत्री मनोहर लाल, बड़कली चौक पर हिंसा प्रभावित दुकानों का दौरा कर जायजा लिए। इस मौके पर सीएम ने सभी पीड़ित लोगो के नुकसान की भरपाई करने का भरोसा दिया। वही सीएम ने कहा की नूंह हिंसा में जलाए गए वाहनों का भी मुआवजा दिया जाएगा। वही मुख्यमंत्री ने हरियाणा हज कमेटी के पूर्व सदस्य मोहम्मद हबीब के निवास पर जलपान कर हेलिकॉप्टर के माध्यम से अपने अगले कार्यक्रम के रवाना हो गए।
हेलीपेड पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्य मंत्री मनोहर लाला ने कहा की
नूंह जिला की तीन विधानसभा के 18 गावों में 15 करोड़ की लागत से फिरनिया पक्की कराया जायेंगी, फिरोजपुर झिरका में घोड़ा पुलिस चौकी स्थापित की जायेगी। तिजारा नगीना रोड का जल्द निर्माण कराया जाएगा। वही नूंह अलवर रोड और नगीना होडल रोड को भी फॉर लेन कराया जायेगा।
No Comment.