Khabarhaq

हिंसा में मारे गए गांव भादस के शक्ति सिंह के परिजनों को दी सांत्वना 

Advertisement

हिंसा में मारे गए गांव भादस के शक्ति सिंह के परिजनों को दी सांत्वना 

 

-सीएम ने उपायुक्त को दिए निर्देश कि शक्ति सिंह के बच्चों की शिक्षा की करवाएं उचित व्यवस्था 

 

Younus Alvi Mewat

 

नूंह, 21 अक्टूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह जिला में अपने दो दिवसीय के दौरे के दूसरे दिन गांव भादस में पहुंचकर 31 जुलाई को हिंसा के दौरान मारे गए 35 वर्षीय शक्ति सिंह के परिजनों से मुलाकात कर शोक प्रकट किया तथा परिजनों को सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। सीएम ने उनकी धर्मपत्नी के सिर पर हाथ रखा और उन्हें सांत्वना दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस दुख की इस घड़ी में शक्ति ङ्क्षसह के परिजनों के साथ है। मेवात क्षेत्र में 31 जुलाई को हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। सरकार इस हिंसा से प्रभावित नागरिकों के प्रति संवेदनशील है। हिंसा में जिन लोगों के जान-माल का नुकसान हुआ है, उन्हें मदद दी जा रही है। सरकार द्वारा नुकसान का आंकलन करवाकर सभी के नुकसान की भरपाई की जाएगी। ऐसे परिजनों को क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से मुआवजा दिया जा रहा है। कुछ मामलों की अभी जांच जारी है, जिसे पूरा होने के तुरंत बाद मुआवजा दे दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने परिजनों से शक्ति सिंह के साथ हुई घटना की पूरी जानकारी भी परिजनों से ली। सीएम ने उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा को निर्देश दिए कि वे शक्ति सिंह के बच्चों की शिक्षा की उचित व्यवस्था करवाएं।

इस अवसर पर उनके साथ सोहना से विधायक कंवर संजय सिंह, उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजरानियां, वक्फ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर जाकिर हुसैन, जिला परिषद के अध्यक्ष जान मोहम्मद, फिरोजपुर झिरका से पूर्व विधायक नसीम अहमद, बीजेपी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, हरियाणा गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष भानीराम मंगला, खुर्शीद राजाका आदि समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website