मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नल्हेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना
–भगवान शिव की अराधना कर सभी के जीवन की सुख-समृद्धि की कामना की
Younus Alvi Mewat
नूंह, 21 अक्टूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह जिला में अपने दौरे के दौरान शनिवार को नूंह के गांव नल्हड़ में स्थित नल्हेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।
मुख्यमंत्री मनोहरलाल जब मंदिर में पहुंचे तो सरदार गुरमुख ङ्क्षसह स्कूल की छात्राओं ने तिलक लगाकर व मंत्रो”ाारण से उनका स्वागत किया। मंदिर में प्रवेश करने पर पुजारी पंकज मिश्रा ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करवाई तथा मुख्यमंत्री ने भगवान शिव की अराधना कर सभी के जीवन की सुख-समृद्धि की कामना की। सीएम ने इस अवसर पर कहा कि नल्हेश्वर महादेव मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है और यह बहुत ही पावन स्थान है। ऐसी मान्यता है कि अज्ञातवाश के दौरान पांडु के पांचों पुत्र यहां आकर रूके थे। उन्होंने इस अवसर पर मंदिर में प्रसाद भी ग्रहण किया।
इस अवसर पर उनके साथ सोहना से विधायक कंवर संजय सिंह, उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजरानियां, वक्फ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर जाकिर हुसैन, जिला परिषद के अध्यक्ष जान मोहम्मद, फिरोजपुर झिरका से पूर्व विधायक नसीम अहमद, बीजेपी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, हरियाणा गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष भानीराम मंगला समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
No Comment.