इंटों से भरा ट्रैक्टर लूटने का 5 पर मामला दर्ज आरोपी फरार
ख़बरहक़
पिनगवां/नूंह
पिनगवां-षिकरावा रोड पर एक आदमी से इंटों से भरे ट्रेक्टर को लूटने और चालक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पिनगवां पुलिस ने पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाष षुरू कर दी है।
पिनगवां थाना प्रभारी तरूण दहिया ने बताया कि गांव खेडी कंकर निवासी मलिक ने षिकायत लेकर आरोप लगाया कि वह 26 दिसंबर की षाम करीब आठ बजे अपने ईंटों से भरे ट्रेक्टर को गांव लेकर जा रहा था। वह वह गांव षिकरावा के नजदीक पहुंचा तो पांच अज्ञात बदमाषों ने उसके ट्रेक्टर के सामने सिफ्ट डिजायर कार लगाकर उसे रोक लिया। आरोपियों ने उससे ट्रेक्टर छीन लिया तथा उसके सिर में पत्थर मारकर उसे बेहोष कर खेतों में फैंकर फरार हो गये।
थाना प्रभारी का कहना है कि पीडित की षिकायत पर पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रास्ता रोककर लूटने का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाष षुरू कर दी है। जल्द ही ट्रेक्टर को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
No Comment.