Khabarhaq

कोरोना वैक्सीन की दूसरी  डोज लगवाने को इस्लामी मदरसा के अध्यापक और बच्चों ने दिखाया जोश -30 अध्यापक और 230 बच्चों ने लगवाई दूसरी वैक्सीन

Advertisement

कोरोना वैक्सीन की दूसरी  डोज लगवाने को इस्लामी मदरसा के अध्यापक और बच्चों ने दिखाया जोश
-30 अध्यापक और 230 बच्चों ने लगवाई दूसरी वैक्सीन
-बच्चों का बेहम हुआ दूर, जोश के साथ लगवाया दूसरा टीका
-झिमरावत मदरसा ने एक महीना पहले डोज लगवाने की चलाई थी मुहिम
-पुन्हाना की एसडीएम मनीषा शर्मा के आग्रह पर मदरसा में लगवाया दूसरा टीका
-एसडीएम अधिकारियों के साथ मदरसा में रही मौजूद
फ़ोटो- झिमरावत स्थित जामिया अरेबिया मादिनील उलूम के बच्चे और अध्यापक दुसरो वैक्सीन लगवाते हुए।
यूनुस अलवी
ख़बरहक़
मेवात-हरियाणा
  कोरोना की दूसरी वैक्सीन लगवाने में बुधवार को झिमरावत स्थित इस्लामी मदरसा ‘जामिया अरेबिया मादिनील उलूम’ में छात्र और अध्यापकों में जोश देखा गया। पहला टीका लगवाने में जहाँ बच्चे और अध्यापक डर महसूम कर रहे थे वही आज डर निकाल कर जोश के साथ टीका लगवाया। पहले दिन 30 अध्यापक और 230 बच्चों ने कोरोना से बचाव की दूसरी वैक्सीन लगवाई। इसी झिमरावत के इस्लामी मदरसा ने एक महीना पहले वेक्सीनेशन लगवाने की मोहि चलाई थी, जिसका नूंह ज़िले में काफी प्रभाव पड़ा और अफवाह फैलाने वालों पर एक लगाम लग गई थी। ये उसी का नतीजा है जहां पुन्हाना उपमंडल में शतप्रतिशत वेक्सिनेशन पूरी हो चुकी है और दूसरी डोज़ भी तेजी से लगाई जा रही है। नूंह ज़िला में 443 गाँवो में से करीब 200 गाँवो में शतप्रतिशत वैक्सीन लग चुकी है।
  इस मौके पर मदरसे के छात्र असीम जफर और मोहम्मद आमिर का कहना है कि पहले अफवाओं की वजह से वैक्सीन लगवाने में डर लग रहा था, पर पहला टीका लगवाने के बाद  उनका डर निकल गया है। इसी वजह से उन्होंने बिना किसी दवाब के आज दूसरा टीका लगवाया है। लोगो को चाहिये कि वे बिना किसी डर के अपनी दोनों वैक्सीन लगवाए।
 मदरसा में पढ़ने छात्र मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद नासिर ने बताया कि उसे एक महीना पहले कोविशिल्ड का टीका लगवाया था, जब वह आज टीका लगवाने आया तो पता चला कि 84 दिन बाद टीका लगेगा। दोनों छात्रों ने लोगो से अपील की है कि कोरोना से बचाव के टीके लगवाये इससे कोई नुकसान नही है जबकि फायदा है। उन्हें भी पहला टीका लगवाने से एक भय का माहौल था। जब मौलाना, बच्चे और अध्यापकों ने हमारे सामने ही टीके लगवाए तो उनका डर निकल गया था। वह पूरी तरह सुरक्षित है, मेवात इलाके के सभी लोगों को कोरोना से बचाव के टीके लगवाने चाहिये।
  वही मदरसा में तालीम देने वाले मौलाना मोहम्मद हसन का कहना है कि उनके मदरसे में करीब 650 बच्चे है जिनमे 18 साल से अधिक के करीब 500 बच्चों को टीका लगवाया था, आज मदरसा में ही
18 साल से अधिक आयु के है। करीब 30 बच्चों को पढ़ाने वाले उस्ताद व 230 छात्रों को दूसरा टीका लगाया गया है।
उन्होंने बताया की जो बच्चे रह गए उनको ब्रहस्पतिवार टीका लगाया जाएगा। उन्होंने मेवात के लोगो से अपील की है कि बिना डर के सभी वैक्सीन लगवाये क्योकि सेहत की देखभाल करना फ़र्ज़ है।
  स्वस्थ कर्मचारी मोनिका का कहना है कि जब वह पिछली बार मदरसा में पहुंची तो बच्चों में वेक्सिनेशन को लेकर डर का माहौल नज़र आ रहा था  लेकिन आज बच्चों में डर की बजाए जोश था वे टीका लगवाने खुद आगे आ रहे है। उन्होंने बताया कि करीब एक महीना पहले मदरसा में करीब 500 बच्चों और मौलवियों को टीका लगवाया था आज करीब 200 को टीका लगे है।
इस मौके पर पुन्हाना की एसडीएम मनीषा ने कहा कि अफवाओं की वजह से जो बच्चों में वहम था वह अब पूरी तरह  दूर हो चुका है, बच्चे जोश के साथ दूसरा टीका लगवा रहे है। उन्होंने कहा मेवात में वेक्सिनेशन की संख्या बढ़ाने में मदरसा और मौलवियों की बड़ी भागेदारी रही है। उन्होंने कहा पहली जनवरी से वैक्सीन ने लगवाने वाले लोगो पर सख्त करवाई की जाएगी। दोनों वैक्सीन ने लगवाने वालो को सार्वजनिक जगह, बाजार, दफ्तरों में कोई इंट्री नही होने दी जाएगी। ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website