लीड खबर–
-विधायक मोहम्मद इलयास की भांजी के छटी कक्षा के बेटे की हत्या
-दोस्तों ने ही साडे चार लाख रूपये के लाचल मे कर दी हत्या
-दोस्तों के कहने पर पिता के घर में रखे साडे चार लाख रूपये चुराना ही षहीम की मौत का कारण बने
-पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर तीन दिन पुलिस रिमांड पर लेकर षुरू की पूछताछ
-पिनगवां पुलिस की बड़ी कामयाबी ब्लाईंड मर्डर को सुलझाया
फोटो-मृतक 11 वर्षीय षहीम
-विधायक मोहम्मद इलयास की भांजी के छटी कक्षा के बेटे की हत्या
-दोस्तों ने ही साडे चार लाख रूपये के लाचल मे कर दी हत्या
-दोस्तों के कहने पर पिता के घर में रखे साडे चार लाख रूपये चुराना ही षहीम की मौत का कारण बने
-पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर तीन दिन पुलिस रिमांड पर लेकर षुरू की पूछताछ
-पिनगवां पुलिस की बड़ी कामयाबी ब्लाईंड मर्डर को सुलझाया
फोटो-मृतक 11 वर्षीय षहीम
यूनुस अलवी
मेवात-हरियाणा
पुन्हाना से कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलयास की भांजी के छटी कक्षा में पढने वाले 11 वर्षीय बेटे षहीम की चार महिने बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। दोस्तों ने रूपये के लाचल में षहीम की हत्या कर दी थी। दोस्तों के कहने पर पिता के घर में रखे साडे चार लाख रूपये चुराना ही षहीम की मौत का कारण बने। फिलहाल पिनगवां पुलिस ने ब्लाईंड मर्डर को सुलझाने में जहां बड़ी कामयाबी हासिंल की है वहीं 21 साल के आरिफ नाम के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ षुरू कर दी हैं। मामले की तफसील से डीएसपी षमषेर सिंह ने पिनगवां थाने में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में जानकारी दी।
पुन्हाना से कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलयास की भांजी के छटी कक्षा में पढने वाले 11 वर्षीय बेटे षहीम की चार महिने बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। दोस्तों ने रूपये के लाचल में षहीम की हत्या कर दी थी। दोस्तों के कहने पर पिता के घर में रखे साडे चार लाख रूपये चुराना ही षहीम की मौत का कारण बने। फिलहाल पिनगवां पुलिस ने ब्लाईंड मर्डर को सुलझाने में जहां बड़ी कामयाबी हासिंल की है वहीं 21 साल के आरिफ नाम के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ षुरू कर दी हैं। मामले की तफसील से डीएसपी षमषेर सिंह ने पिनगवां थाने में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में जानकारी दी।
डीएसपी षमषेर सिंह ने बताया कि पिनगवां पुलिस को पिनगवां निवासी रहीष पुत्र हनीफ ने थाने में 26 अगस्त 2021 को षिकायत देकर कहा कि उसका 11 वर्षीय बेटा षहीम जो छटी कक्ष में पढ़ता है वह 24 अगस्त को घर से टयूषन पढ़ने षहर में गया था जो वापिस नहीं आया। पीडित की षिकायत पर गुम होने का मामला दर्ज कर बच्चे की पुलिस ने तलाष षुरू कर दी थी। उसके बाद बच्चे के पिता रहीष ने 15 दिसंबर को दूसरी षिकायत देकर आरोप लगाया कि उसके बेटे का गांव के ही आरिफ और सोनू अपहरण करके ले गये है। तथा घर से करीब साडे चार लाख रूपये भी गायब हैं। पुलिस ने दूसरी षिकायत पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच षुरू की गई।
डीएसपी ने बताया कि पिनगवां थाना प्रभारी तरूण दहिया को गुप्त सूचना मिली कि एक आरोपी आरिफ पिनगवां आया हुआ है। जिसे 28 दिसंबर की षाम पिनगवां से गिरफ्तार किया गया है। उन्होने बताया कि आरोपी को अदालत में पैष कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहणता से पूछताछ की जायेगी। उसके बाद ही सारे सडयंत्र का खुलासा हो सकेगा। उन्होने बताया कि षुरूआती पूछताछ में पता चला है कि मृतक षहीम के पिता रहीष के घर में करीब साडे चार लाख रूपये रखे थे। षहीम उनमें से करीब 50 हजार रूपये चुराकर ले गया और अपने दोस्त आरिफ, सोनू आदि के साथ उनको मौज मस्ती में उठाने लगे। षहीम ने अपने दोस्तों को यह भी बता दिया कि घर में और भी काफी रूपये रखे है। उसके दोस्तों में पैसों का लालच आ गया और षहीम को बेहला फुसलाकर घर में रखे करीब तीन लाख 70 हजार रूपये भी मंगवा लिये। उसके बाद आरोपी आरिफ, सोनू और अन्य दोस्तों के साथ गुरूग्राम, बहादुरगढ आदि जगह घूमने भी गये। उसके बाद सोनू अपने भाई की अल्टो कार से अन्य साथियों के साथ मिलकर षहीम को अलवर ले गये। जहां गांव सिस्का जिला अलवर की एक पहाडी में षहीम की गला दबाकर हत्या कर दी।
डीएसपी ने बताया आरोपी आरिफ को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी और हत्या की जगह व षव को बदामद किया जायेगा।
Author: Khabarhaq
Post Views: 1,195
No Comment.