Khabarhaq

मेवात के लोग हुये जागरूक, शिक्षा का अधिकार को लेकर पहुंचे अदालत, औऱ भी जाने की कर रहे है तैयारी

Advertisement

मेवात के लोग हुये जागरूक, शिक्षा का अधिकार को लेकर पहुंचे अदालत
-शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जवाब देने अदालत ने 5 जनवरी को किया तलब
-अदालत ने शिक्षा विभाग के मुख्यसचिव, जिला शिक्षा अधिकारी को जारी किये नोटिस
-बीवां गांव के मिडिल स्कूल में एक भी अध्यापक न होने को लेकर दायर की याचिका

फोटो-अदालत में खडे याचिकाकर्ता और वकील

यूनुस अलवी
मेवात-हरियाणा
नूंह जिला में करीब 111 स्कूल टीचर लैस है। ऐसा ही एक बीवां गांव का मिडिल स्कूल है। जिसमें 121 छात्राआंे को पढाने के लिए एक भी अध्यापक नियुक्त नहीं है। गांव के लोग अब जागरूक हो गये है। शिक्षा का अधिकार को लेकर पहुंचे अदालत शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 को लेकर गांव बीवां के इसब खान ने स्कूल में अध्यापक नियुक्त किये जाने की मांग को लेकर फिरोजपुर झिरका अदालत में एक याचिका दायर की है। अदालत ने याचिका को स्वीकार करते हुऐ षिक्षा विभाग के अधिकारियों को जवाब देने के लिए 5 जनवरी 2022 को तलब किया है। जिसकी वजह से शिक्षा विभाग में हडकंप मच गया है। वहीं जिन गावों के स्कूलों में काफी समय से अध्यापक नहीं हैं उन गावों के लोग भी शिक्षा का अधिकार के तहत अदालत का रूख करने की योजना बना रहे हैं।
याचिकाकर्ता गांव बीवां निवासी इसब खान ने बताया कि उनके गांव में गर्ल मिडिल स्कूल है।, जिसमें 121 छात्राएं पढ़ने आती हैं लेकिन काफी वर्षों से स्कूल में एक भी नियमित अध्यापक नियुक्त नहीं है। जिससे छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सरकार का बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा भी फैल हो रहा है।

फोटो- अदालत द्वारा जारी नोटि

उन्होने बताया कि दिनांक 21 दिसंबर 2021 को उसने मौसिम खान एडवोकेट बसई मेव, अशोक अग्रवाल एडवोकेट एडवाइजर सोशल ज्यूरिस्ट दिल्ली के माध्यम से फिरोजपुर झिरका की अदालत में याचिका दायर की है। भारत का शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 उन्हें उनके बच्चों को पढाने के लिए अध्यापक नियुक्त होने का पूरा हक देता है।

फोटो-राजकीय मिडिल कन्या स्कूल बीवां

ईसब खान बीवां का कहना है कि नूंह जिला में शिक्षा का अधिकार अधिनियम का खुला उलंघन हो रहा है, जिले में सैंकड़ों ऐसे स्कूल हैं जिनमें एक भी अध्यापक नहीं है, जब अध्यापक ही नहीं होंगे तो मेवात के बच्चें कैसे शिक्षित होंगे। पूरे जिले में अध्यापकों की हजारों पोस्ट खाली हैं जो बड़ी चिंता का विषय है। उनकी याचिका पर अदालत द्वारा षिक्षा विभाग के अधिकारियों को नोटिस किये जाने के बाद मेवात के लोगों में एक जागरूकता आ गई है। जिन गावों के स्कूलो में अध्यापक नहीं हैं ऐसे गावों के काफी लोगों ने उनसे सम्पर्क किया है वे भी जल्द अदालत का दरवाजा खटखटाने जा रहे है।

इस मुकदमे पर संज्ञान लेते हुए श्री कौशल कुमार यादव जूनियर मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिविल कोर्ट फिरोजपुर झिरका ने मुख्य सचिव शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार, जिला षिक्षा अधिकारी नूंह को नोटिस जारी करते हुए 5 जनवरी 2022 को जवाब तलब किया है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website