विधायक के नवासे का मर्डर मामला-
-रिमाण्ड के दौरान आरोपी की निशान देही पर मृतक के बाल, कपड़े व हड्डियां की बरामद,
-चार महिंना पहले ही दोस्तो ने कर दी थी 11 वर्षीय शहीम की हत्या।
-अभी तक पुलिस एक ही आरोपी को कर सकी है गिरफ्तार
– अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की चार टीमें।
-एसपी वरुण सिंगला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
फ़ोटो-आरोपी आरिफ से बरामद हड्डी और बालों के साथ पुलिस की हिरासत में
साथ मे जांच टीम और नूंह एसपी वरुण सिंगला
यूनुस अलवी
मेवात/नूंह
पुन्हाना से कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलयास के 11 वर्षीय नवासा शहीम मर्डर मामले में शुक्रवार को नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिमाण्ड के दौरान आरोपी आरिफ उर्फ काला की निशान देही पर मृतक शहीम के बाल व हड्डियां की बरामद करने की जानकारी दी। साथ ही एसपी ने बताया कि शहीम की उसके दोस्तों ने 4 महीना पहले ही राजस्थान के सिस्का की पहाड़ियों में गला दबाकर हत्या कर दी थी। शहीम की हत्या के आरोप में अभी तक पुलिस एक ही आरोपी को गिरफ्तार कर सकी है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने चार टीमें गठित की है। अभी तक पुलिस को शहीम की हत्या में दो ही आरोपियों की पहचान हो सकी है। फिहलहाल अन्य आरोपी सोनू की गिरफ्तारी बाकी है। गिरफ्तार आरोपी आरिफ से अन्य राज उगलवाने के लिये पुलिस आगे भी उसे रिमांड पर लेकर की तैयारी कर रही है।
एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि छटी कक्षा में पढने वाले 11 वर्षीय शहीम निवासी पिनगवां की चार महिने पहले 24 अगस्त को अचानक घर से गायब हो गया था। पिनगवां पुलिस ने पिता रहीस पुत्र हनीफ की शिकायत पर 26 अगस्त 2021 को शहीम की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी। उसके बाद बच्चे के पिता रहीष ने 15 दिसम्बर को दूसरी शिकायत देकर आरोप लगाया कि उसके बेटे को गांव के ही आरिफ और सोनू अपहरण करके ले गये है। तथा घर से करीब साडे चार लाख रूपये भी गायब हैं। पुलिस ने अपहरण की धारा जोड़कर कर जांच शुरू कर दी।
एसपी ने बताया कि पिनगवां थाना प्रभारी तरूण दहिया की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी आरिफ पिनगवां को 28 दिसंबर की शाम पिनगवां से गिरफ्तार किया और अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहणता से पूछताछ की गई।
एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी आरिफ ने बताया है कि मृतक शहीम के पिता रहीस के घर में करीब साडे चार लाख रूपये रखे थे। उनमें से करीब 50 हजार रूपये चुराकर शहीम ले आया। अपने दोस्त आरिफ, सोनू आदि के साथ उनको मौज मस्ती में उठाने लगे। शहीम ने अपने दोस्तों को यह भी बता दिया कि घर में और भी काफी रूपये रखे है। उसके दोस्तों में पैसों का लालच आ गया और शहीम को बेहला फुसलाकर घर में रखे करीब तीन लाख 70 हजार रूपये भी मंगवा लिये। उसके बाद आरोपी आरिफ, सोनू और अन्य दोस्तों के साथ शहीम को गुरूग्राम, बहादुरगढ, हरिद्वार आदि जगह घूमने भी गये। उसके बाद सोनू और आरिफ, शहीम को अलवर ले गये। जहां गांव सिस्का जिला अलवर की एक पहाडी में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बात सोनू और आरिफ पैसे लेकर मुंबई घूमने चले गए।
एसपी का कहना है फिलहाल अन्य आरोपी सोनू की तलाश है। उसकी गिरफ्तारी से ही अन्य राज खुल सकते है। सिस्का के पहाड़ में मृतक शहीम के शव की हड्डियां और बाल मौके से बरामद कर लिए है। आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिए चार टीमें गठित की है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 1,304
No Comment.