छात्र मर्डर की गुत्थी सुलझाने पर एसपी ने पुलिस टीम को किया सम्मानित
फोटो-पिनगवां थाना प्रभारी तरुण दहिया को सम्मानित करते एसपी नूंह
यूनुस अलवी
नूंह-मेवात
पुन्हाना से कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलयास के नवासे षहीम की हत्या के मामले में खुलासा करने और एक आरोपी को गिरफ्तार करने पर पिनगवां थाना प्रभारी और जांच टीम के सभी सदस्यों को पुलिस अधिक्षक वरूण सिंगला ने प्रसंसी पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर एसपी ने कहा कि पिनगवां निवासी षहीम की हत्या एक ब्लाईंड मर्डर था। इंस्पेक्टर तरूण दहिया और उनके टीम के सदस्य एसआई सत्यनारायण, हवालदार सुमित, ईएचसी बाबूराम, ईएचसी महेश चंद, ओआरपी एएसआई सुरेश कुमार, सिपाही गुलशन ने बेहतरीन कार्य किया। उनके कार्य को देखते हुए पूरी टीम को सम्मानित किया गया है।
एसपी का कहना है कि जो भी पुलिस कर्मचारी और अधिकारी अपने फर्ज को सही तरीके से निभायेगा उनको पुलिस विभाग की ओर से सम्मान दिया जायेगा। और जो अधिकारी अपने कार्य में लापरवाही बरतेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जायेगी।
पिनगवां थाना प्रभारी तरूण दहिया का कहना है कि आज एसपी साहब ने जो उनको प्रसंसी पत्र देकर सम्मान दिया है। उससे उनका मनोबल तो बढ़ा है साथ ही आगे और बेहतर कार्य करने का होंसला मिला है।
No Comment.