Khabarhaq

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना और पिनगवां में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Advertisement

 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना और पिनगवां में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

 

पुलिस शहीदी स्मृति दिवस एवं पुलिस झंडा दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस ने कराया आयोजन

 

Younus Alvi Mewat

 

जिला पुलिस की ओर से वीर शहीद पुलिस जवानों की याद एवं सम्मान में दिनांक 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पुलिस शहीदी स्मृति दिवस एवं पुलिस झंडा दिवस मनाया जा रहा है। पुलिस विभाग की ओर से शुक्रवार को कस्बा पुन्हाना और पिनगवां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुन्हाना के डीएसपी सुरेंद्र सिंह, पिनगवां थाना प्रभारी निरीक्षक राजबीर सिंह, पुन्हाना थाना प्रभारी पुन्हाना निरीक्षक अरविंद कुमार व पुन्हाना शहर चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक संजीत के अलावा स्कूलों के प्राचार्य और अध्यापक गण मौजूद रहे।

कस्बा पिनगवां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय में आयोजित समारोह में छात्राओं को सम्बोधित करते हुऐ पुन्हाना के उप-पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार पुलिस झंडा दिवस के उपलक्ष में नूंह पुलिस द्वारा 21 से 31 अक्टूबर तक फरीदाबाद जिले के गांव जाजरू निवासी सिपाही सत्यवीर व हिसार जिले के गांव सारंगपुर निवासी उप-पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र मांझू शहीदों की वीर गाथा से संबन्धित कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैैं। जिसमें प्रतिदिन विभिन्न एक्टिविटी जैसे कि साइबर जागरूक, शहीद जवानों को याद करना, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि शामिल हैं। इसी के चलते आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिनगवां और पुन्हाना में थाना प्रबंधकों के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। उन्होने कहा पुलिस हर 24 घंटे जन सेवा में लगी रहती है। उसको आम जनमानस की सुरक्षा की सबसे ज्यादा फिक्र रहती है। उनका कहना है कि सरकार और पुलिस विभाग की ओर से महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हुए है। वे 24 घंटे उनपर कॉल कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगा सकती है।

इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल, अध्यापक स्टाफ, स्कूल के छात्र मौजूद रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website