Khabarhaq

सभी सड़क मार्गों से संबंधित विभाग जल्द हटवाएं अतिक्रमण- उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा  

Advertisement

सभी सड़क मार्गों से संबंधित विभाग जल्द हटवाएं अतिक्रमण- उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा  

 

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 

 

चिन्हित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही के दिए निर्देश  

 

Younus Alvi Mewat 

 

नूंह, 27 अक्टूबर- उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि जिला में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए सभी सड़क मार्गों के दोनों ओर अतिक्रमण जल्द से जल्द हटवाए जाएं। बार-बार अतिक्रमण कर रोड बाधित करने वालों की एफआईआर करवाई जाए। सड़क मार्गों पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे वाहनों के आवागमन के साथ जाम की समस्याएं होती हैं और दुर्घटना की संभावना से जान-माल का खतरा बना रहता है। सभी प्रकार के अतिक्रमण आगामी 10 नवंबर तक अवश्य हटवा दिए जाएं। सड़कों पर साइन बोर्ड भी अवश्य लगे होने चाहिएं।

उपायुक्त शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उनके साथ पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा पॉलिसी के तहत विभिन्न विभागों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गई हैं। सभी विभाग अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन तत्परता से करें। नूंह शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की कार्यवाही जल्द की जाए। ये सीसीटीवी कैमरे पेट्रोल पंप, ज्वैलरी शॉप, मॉल, बैंक्वेट हॉल आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर अवश्य लगने चाहिएं। इसके अलावा जिला में जिन चौक-चौराहों पर लाल बत्ती लगाई जानी प्रस्तावित है, पुलिस विभाग उसकी रिपोर्ट बनाकर संबंधित विभागों को जल्द सौंपे। उन्होंने कहा कि अगर किसी चौक-चौराहे पर कोई मोड़ है तो वहां साइन बोर्ड व ब्रेकर अवश्य होने चाहिएं। सड़कों व ब्रेकर्स पर सफेद पट्ïिटकाएं भी अवश्य होनी चाहिए। वाहनों के पीछे रिफलेक्टर टैप लगवाएं। समय-समय पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते रहें तथा उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों की अनुपालना के लिए प्रेरित करते रहें। संबंधित क्षेत्र के एसडीएम भी सड़क सुरक्षा के संबंध में अपने क्षेत्र में उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

 

 

चिन्हित अपराध पर कोर्ट में की जाए मजबत पैरवी

 

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने जिला न्यायवादी को निर्देश दिए कि वे चिन्हित अपराध के तहत दर्ज मामलों में कोर्ट में पैरवी मजबूती से की जाए ताकि दोषियों पर कड़ी व जल्द कार्यवाही सुनिश्चित हो सके। पुलिस विभाग भी ऐेसे मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट तैयार करे।

 

पुलिस विभाग सहयोग में हमेशा तत्पर – नरेंद्र बिजारनिया

 

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि नूंह जिला के विकास में जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी भी सहयोग कर सकते हैं। नूंह जिला में कार्य करने की अपार संभावनाएं हैं। अधिकारी व कर्मचारी लोगों से बातचीत करें, उनसे मिले व एक सहयोग स्थापित कर उनकी यथासंभव मदद करें। स्थानीय लोगों के सहयोग से जब किसी कार्य को करेंगे, तो निश्चित रूप से उसके सकारात्मक परिणाम आएंगे। इसमें पौधारोपण, गांवों व स्कूलों में साफ-सफाई, नशे के प्रति जागरुकता लाना, लोगों को अपराध से बचने की प्रेरणा देना, गांवों के विकास में उनका सहयोग करना आदि अनेक कार्य मिलकर किए जा सकते हैं। पुलिस विभाग हमेशा अच्छे कार्य में सहयोग को तत्पर हैं। किसी भी विभाग को कहीं पुलिस की जरूरत है, तो उसे हरसंभव मदद पहुंचाई जाएगी, बस जरूरत है कि सब आगे बढ़कर जिला नूंह के विकास के लिए कार्य करें।

इस अवसर एसीयूटी राहुल, एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार, एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, आरटीए मनीष सहगल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website