विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में युवा बनवाएं वोट- उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा
–मतदाता सूची का ड्राफट प्रकाशित, 9 दिसंबर, 2023 तक होंगी मतदाता सूचियां अपडेट
Younus Alvi Mewat
नूंह, 27 अक्टूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज जिला की मतदाता सूची का ड्राफट प्रकाशित हो गया है,
जिसके तहत 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर, 2023 तक मतदाता सूचियों को अपडेट किया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों का आह्वïान किया कि यदि किसी व्यक्ति, महिला या युवा का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, तो वे इस अवसर का फायदा उठाएं तथा अपनी व अन्य सभी पात्र लोगों की वोट अवश्य बनवाएं। उपायुक्त ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिन युवाओं की आयु एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष होगी, वे युवा अपना वोट बनवाने के लिए अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क करेें या फिर वोटर हेल्प लाइन पर ऑनलाइन फार्म नंबर छह भर सकते हैं।
बीएलओ, सुपरवाइजर, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई
मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला चुनाव कार्यालय की ओर से गत सायं मेडिकल कॉलेज के सभागार में उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में जिले के सभी बीएलओ, सुपरवाइजर, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई जिसमें सभी को बताया गया कि प्रकाशित होने वाली मतदान सूची को अच्छी प्रकार से चेक करें, जो भी त्रुटियां हैं, उन त्रुटियों को ठीक करवाएं। बीएलओ अपने क्षेत्र के पात्र युवा, जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है, उन सभी की वोट बनाएं। विशेष तौर से महिलाओं की वोट बनाने पर ध्यान दें। सभी बीएलओ को निर्वाचन सामग्री वोटर लिस्ट, फॉर्म, स्टिकर, बैनर दिए गए ताकि इसका इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा युवाओं को वोट के लिए प्रेरित किया जा सके।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश गजेंद्र सिंह ने कहा कि वह स्कूलों में बच्चों के माध्यम से रैली, भाषण प्रतियोगिता व पेंटिंग प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करें ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा वोट बनवा सके। इसके लिए मोहल्ला चुनावी पाठशाला के द्वारा जन जागरूकता फैलाई जाए, जिसमें बच्चे ही ब्रांड एंबेसेडर के तौर पर कार्य करेंगे ताकि बच्चों के माध्यम से वोटर तक वोट बनवाने के लिए पहुंचा जा सके। सभी बीएलओ, सुपरवाइजर को निर्देश दिए गए कि वह अपने विद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब को एक्टिव करें और गांव में चुनावी पाठशाला को भी एक्टिव करें और उसके सदस्यों को प्रेरित करें कि वह ज्यादा से ज्यादा वोट बनवाने में सहयोग करें। नायब तहसीलदार राजेंद्र हुड्डा ने बीएलओ और सुपरवाइजर को विस्तार पूर्वक सभी बातों के बारे में समझाया और बताया कि 27 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा, जिसे कोई भी नागरिक सीईओ हरियाणा की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
इस मौके पर एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम फिरोजपुर झिरका डॉ. चिनार चहल, एसडीएम नूंह अश्विनी कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस मौके पर जिला एफएलएन कॉर्डिनेटर कुसुम मलिक ने सभी उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलवाई।
No Comment.