जागरुकता मोबाइल वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
–एसडीएम मनीषा शर्मा, अश्वनी कुमार व संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से जागरुकता वैन को दिखाई झंडी
–आह्वïन, अपना वोट अवश्य बनवाएं
–गांव गांव जाकर लोगों को वोट बनवाने के लिए जागरूक करेगी मोबाइल वैन
Younus Alvi Mewat
नूंह, 27 अक्टूबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला की सभी विधानसभा क्षेत्रों में वोट बनवाने के लिए लोगों को जागरूक करने के दृष्टिïगत शुक्रवार को लघु सचिवालय के परिसर से एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार व एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से जागरुकता वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर सभी एसडीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला नूंह की तीनों विधानसभा चुनाव क्षेत्र नूंह, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का एक जनवरी 2024 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू कर दिया गया है। लोगों को अपना वोट बनवाने के प्रति जागरूक करने के लिए यह जागरूकता वैन शुरू की गई है। जो प्रत्येक गांव में जाकर लोगों को वोट बनवाने के लिए जागरूक करेगी। उन्होंने आम जन से अपील करते हुए कहा कि अपना वोट अवश्य बनाएं और अपने मतदान का प्रयोग कर लोकतंत्र को और मजबूत बनाएं।
No Comment.