सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत, लड़का घायल।
Younus Alvi Mewat;
शहर के पुन्हाना जमालगढ रोड पर एक ट्रक ट्रोला ने सड़क पर पैदल जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मारकर मौत के घाट पहुंचा दिया तथा उसके लड़के को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। गाड़ी को पुलिस ने कब्जे लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रशीद पुत्र दलशेरा निवासी नई गांव (उम्र साठ वर्ष) अपने लड़के के साथ बाजार किसी काम से आया था। जब वह जमालगढ़ रोड पर अपने लड़के के साथ पैदल जा रहा तो पीछे से एक ट्रक ट्रोला ने टक्कर मार दी, जिससे रशीद सड़क पर गिर गया। गिरने के बाद ट्रक ट्रोला रशीद के शरीर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई तथा टक्कर लगने से मृतक के लड़के के भी गंभीर चोट आई। घटना के बाद ट्रक ट्रोला चालक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सिटी चौकी पुलिस की तत्परता कार्यवाही ने गाड़ी का पीछा किया तो कुछ ही दूरी पर ट्रक ट्रोला को पकड़ लिया। लेकिन चालक परिचालक गाड़ी से भागने में कामयाब हुए।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मांडीखेड़ा अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।घायल का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने चालक की पहचान शुरू कर दी है।पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी
है।
No Comment.