• मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने यूनुस अलवी
• नूंह विश्रामगृह में आयोजित बैठक में नई कार्यकारिणी गठित
• अंतराम व मुकेश जिला उपाध्यक्ष, राजूद्दीन महासचिव, ताहिर कोषाध्यक्ष नियुक्त
मोहम्मद तसलीम अल्वी
मेवात/हरियाणा
आपको बता दें की जिला मुख्यालय नूंह विश्रामगृह में सोमवार को मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का गठन सर्व सहमति से किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद यूनुस अलवी ने की। कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष के लिए मोहम्मद यूनुस अलवी के नाम पर सहमति बनी। जबकि अंतराम खटाना, मुकेश कुमार गोयल को जिला उपाध्यक्ष, राजूद्दीन जंग को जिला महासचिव, ताहिर हुसैन को जिला कोषाध्यक्ष, अभय सिंह सैनी को जिला संगठन मंत्री, साबिर हुसैन कासमी को जिला सह संगठन मंत्री व अनिल मोहनियां, त्रिलोक चंद व नसीम खान को जिला सचिव तथा जुबेर अहमद को जिला मीडिया सचिव बनाया गया है।
वहीं कार्यकारिणी में सदस्य के तौर पर अख्तर अलवी, योगेश सैनी, गुरुदत्त भारद्वाज, ललित गर्ग, आस मोहम्मद, मोहम्मद तसलीम अलवी, मुहम्मद सुफयान, रिजवान अहमद, शेर सिंह, बिलाल अहमद, साहुन खान, मोहम्मद असलम, सोहेल खान, मोहित सैनी, मुस्तफिज खान वे मुबारिक खान को कार्यकारिणी के लिए चुना गया। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष यूनुस अल्वी और नवनियुक्त कार्यकारिणी का फूलमालाओं से स्वागत किया गया।
मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन के नूंह जिलाध्यक्ष मोहम्मद यूनुस अलवी ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसे ईमानदारी के साथ बखूबी निभाएंगे। प्रदेश संगठन और जिला कार्यकारिणी के साथियों को साथ लेकर उनकी समस्याओं का सरकार और जिला प्रशासन से मिलकर निदान कराएंगे।
श्री अल्वी ने बताया की वेल बीइंग एसोसिएशन की और से सभी पत्रकारों का दस दस लाख रूपये का बीमा मुफ्त कराया जाता है। वही हरियाणा सरकार ने जो पत्रकारों की पेंशन 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार की है हम सीएम का धन्यवाद करते हैं। साथ ही मुख्य मंत्री से मांग करते हैं की इस पेंशन को 20 हजार रूपये किया जाए और पेंशन पाने वाले बुजुर्ग पत्रकारों की आयु 60 वर्ष से घटाकर 55 वर्ष की जाए।
No Comment.