नूंह विस क्षेत्र के 5 गांवों में 28 अक्टूबर को होंगे जनसंवाद कार्यक्रम- धीरेंद्र खडग़टा
–गांव अलावलपुर, बरोटा, बेरी, चंदेनी व चिलावाली में विधायक संजय सिंह सुनेंगे गामीणों की शिकायतें
Younus Alvi Mewat
नूंह, 27 अक्टूबर- नूंह विधानसभा क्षेत्र के पांच गांव नामत: अलावलपुर, बरोटा, बेरी, चंदेनी व चिलावाली में आगामी 28 अक्टूबर को जनसंवाद कार्यक्रम होंगे, जिसमें सोहना के विधायक संजय सिंह ग्रामीणों की समस्याएं सुन मौके पर ही उनका समाधान करना सुनिश्चित करेंगे।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि जनसंवाद कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी पहुंचेंगे और आवश्यक प्रबंध व शिकायतों का निपटान कराना सुनिश्चित करेंगे। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नूंह कार्यक्रम स्थल का चयन कर वहां पर सभी आवश्यक प्रबंध जैसे साफ-सफाई व आमजन के बैठने के लिए समस्त व्यवस्था करवाएंगे। सिविल सर्जन नूंह द्वारा इन कार्यक्रमों में डॉक्टरों की टीम सहित एक एंबुलेंस भिजवाई जाएगी। जनसंवाद कार्यक्रम में पाॄकग एवं सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग द्वारा जरूरी प्रबंध करवाए जाएंगे। कार्यकारी अभियंता, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम नूंह इन कार्यक्रम स्थलों पर बिजली की सुचारू रूप से व्यवस्था करवाएंगे। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गांवों में कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, अग्निशमन अधिकारी द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़ी इन गांवों में भिजवानी होगी। कार्यकारी अभियंता, जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा इन कार्यक्रमों में पीने की पानी व वीआईपी टॉयलेट की व्यवस्था करवाई जाएगी। उपमंडल अधिकारी (ना.) नूंह कार्यक्रम के ओवर आल इंचार्ज रहेंगे।
No Comment.