अपहरण मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझाई,
अपहरण हुआ युवक यूपी से बरामद, अपहरणकर्ता फरार।
जल्द पुलिस गिरफ्त में होगे आरोपी: चौकी प्रभारी।
Younus Alvi Mewat:
पुन्हाना कोर्ट से परिसर से अपहरण किए गए युवक के मामले में पुन्हाना सिटी चौकी प्रभारी संजीत कुमार की टीम ने मात्र चौबीस घंटे में गुत्थी सुलझा दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके तत्परता से कार्रवाई करते हुए अपहरण हुए युवक को उत्तरप्रदेश से बरामद कर लिया है। लेकिन मामले में संलिप्त आरोपी फरार हो गए है। पुलिस ने मामले में संलिप्त आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
आपको बता दे कि सुबीन पुत्र रसीद निवासी गांव अजीजाबाद, थाना हसनपुर, जिला पलवल ने पुलिस ने बताया कि उसका भाई नासिर पुत्र रसीद व चाचा अब्दुल रहमान पुत्र इब्राहिम पुन्हाना कोर्ट में किसी मामले की तारीख के लिए वकील के पास आए थे। जैसे ही वह कोर्ट परिसर में पहुंचे तो पहले से तैयार खड़े कबीर, मुकीम पुत्र मोहम्मद यासीन, अनस व अन्य आए और आते ही अवैध हथियार का बल पर मेरे भाई को अपनी थार गाड़ी में डालकर ले गए। घटना को देखकर उसका चाचा मौके पर ही बेहोश हो गया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ समय बाद फोन आया कि भाई की सलामती चाहते हो तो पंद्रह लाख रुपए का इंतजाम कर लो। उन्होंने मेरे भाई नासिर से भी बात कराई तो नासिर ने फोन पर बताया कि मेरा उक्त लोगो से गाड़ियों का लेन देन के कारण पहचान थी, अब ये लोग मुझे अज्ञात स्थान पर अपहरण करके ले गए है। घटना की शिकायत मिलने के बाद तुरंत सिटी चौकी पुनहाना पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस कप्तान नूंह के दिशा निर्देशन में सिटी चौकी प्रभारी संजीत कुमार ने टीम गठित करके अपहरणकर्ताओं के लोकेशन के आधार पर दबिश शुरू कर दी।
मात्र चौबीस घंटे में पुलिस टीम की कड़ी मशक्कत के बाद अपहरण हुए युवक नासिर को उत्तरप्रदेश से बरामद करके परिजनों सही सलामत को सौंप दिया। पुलिस ने अपहरण हुए युवक के बयान पर मुकद्दमे में अग्रिम कार्यवाही बढ़ाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सिटी चौकी प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में संलिप्त आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। किसी भी सूरत में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
No Comment.