Khabarhaq

अपराध जांच शाखा पुन्हाना ने आनलाईन ठगी करने के आरोप में 06 को किया गिरफ्तार 

Advertisement

अपराध जांच शाखा पुन्हाना ने आनलाईन ठगी करने के आरोप में 06 को किया गिरफ्तार 

 

आरोपियों के कब्जे से 09 मोबाईल फोन और 11 सिम कार्ड हुए बरामद

 

फोटो पुलिस की हिरासत में ऑनलाइन ठगी के आरोपी

 

Younus Alvi Mewat:

 

नूंह जिला में ऑनलाइन ठगी का मामला रुकने का नाम नही ले रहा है। इस ऑनलाइन धंधे से जुड़े 6 आरोपियों को

अपराध जांच शाखा पुन्हाना ने पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 09 मोबाईल फोन और 11 सिम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

अपराध जांच शाखा पुन्हाना प्रभारी

निरीक्षक संदीप मोर ने बताया कि सहायक उप-निरीक्षक मनोज कुमार अपनी टीम के साथ गस्त पर घीड़ा मौड शहर पुन्हाना मौजूद था। उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मस्तान, इबराम उर्फ इमरान व मौईन, शमशुद्दीन, इरफान व साहिद निवासीगण लफुरी थाना बिछौर जिला नूंह फर्जी मोबाईल नम्बरों से व्हाटसप अकाउंट का प्रयोग करके भोले-भाले लोगों को झासे में लेकर चैटिंग करके उनकी अश्लील विडियों बनाकर वायरल करने का भय दिखाकर सेक्सटोर्सन करके रुपये ठगने क्या काम करते हैं। आरोपी अपने फर्जी फोन-पे व गुगल-पे अकाउंट में रुपये डलवाकर आनलाईन ठगी करते हैं। जो आज सभी अपने गांव लफुरी के खेतों में बैठकर आनलाईन सेक्सटोर्सन करके ठगी कर रहें हैं। जिस सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर उपरोक्त आरोपियों को काबू किया। उन्होंने बताया की आरोपी मस्तान, इबराम उर्फ इमरान व मौईन, शमशुद्दीन, इरफान व साहिद निवासीगण लफुरी की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 9 मोबाईल फोन व 11 सिम कार्ड बरामद हुई हैं।

पूछताछ व आरोपीयों के फोन की जांच करने पर फोन में नकली प्रोफाईल नाम की आई0डी0, नकली यूट्यूब आफिसर बनकर लोगों के सेक्सटोर्सन के अश्लील विड़ोयों बनाकर वायरल करने की धमकी देकर रुपये ठगने के चैट वगैरा, आमजन की रिकार्ड की गई अश्लील विडियों, ट्राजक्शैन की स्क्रिनशाट, काफी लोगों के अश्लिल आडियों-विड़ियों किलिप/चैट वगैरा पाई गई । सभी मोबाईल फोन व सिमों को पुलिस ने कब्जा में लिया हैं। इस सबंध में थाना साईबर अपराध नूंह में सबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । मुकदमा के सबंध में आरोपियों से पूछताछ की गई । सभी आरोपियों को न्यायालय में पेशकर जेल किया। जहा से अदालत ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया हैं।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website