Khabarhaq

एसडीएम के आदेश पर श्मशान भूमि से अवैध कब्जा हटवाने गई टीम बैरंग लौटी 

Advertisement

एसडीएम के आदेश पर श्मशान भूमि से अवैध कब्जा हटवाने गई टीम बैरंग लौटी 

 

कब्जाधारी हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल कार्यरत,बनाया आलिशान मकान

 

Younus Alvi Mewat

 

खंड के गांव नई में पिछले कई वर्षो से श्मशान भूमि पर दबंग लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटवाने एसडीएम के आदेश पर मंगलवार को गांव पहुंची टीम को बिना कार्रवाई के वापस लौटना पड़ा।

एसडीएम ने कहा कि उनके पास हाईकोर्ट से जमीन पर स्टेट ऑर्डर आया है। जिससे अवैध कब्जे को हटवाने की लड़ाई लड़ रहे गांव में रहने वाले हिंदू परिवारों को एक बार फिर निराश होना पड़ा। इस बार जमीन से अवैध कब्जे को हटवाने के एसडीएम के यह दूसरे आदेश थे। पहले आदेश पर भी कब्जाधारियों ने हाई कोर्ट से स्टे लेकर कार्यवाही को रुका दिया था। ग्रामीणों की शिकायत पर पुन्हाना एसडीएम ने कार्यवाही करते हुए गत जून महीने में पुन्हाना खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को पत्र लिखकर श्मशान भूमि से कब्जे को खाली कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर थी। लेकिन जमीन पर हाईकोर्ट के स्टे ऑर्डर आने के बाद कार्रवाई नहीं हुई।

बता दे की गांव के ही रहने वाले कुछ दबंग लोगों ने श्मशान भूमि पर अवैध कब्जा कर आलीशान मकान बनाया हुआ है। कब्जा करने वालों में हरियाणा पुलिस में एक हेड कांस्टेबल व उसके दो भाई हैं। गांव नई निवासी संतराम,अशोक कुमार, गिर्राज प्रजापति, संतोष कुमार , रामस्वरूप, किशन चंद, पप्पू, जय किशन , विश्राम सहित अन्य लोगों ने गत वर्ष जिला उपायुक्त को दी शिकायत में बताया था कि गांव में चकबंदी के समय श्मशान के लिए करीब 10 कनाल 14 मरला भूमि रिजर्व की गई थी। जिसमें उनके पूर्वजों द्वारा एक मंदिर का भी निर्माण कराया गया था। जिस पर गांव के ही रहने वाले जाकिर, हसन और जरजीस पुत्र छोटल्ली ने अवैध कब्जा कर पक्के मकान बना लिए। उक्त कब्जा धारियों ने श्मशान भूमि पर कब्जा कर हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया है। शिकायत के बारे में जब कब्जा धारियों को जानकारी मिली तो उन्होंने अदालत में किसी अन्य जमीन पर दावा डालकर स्टे आर्डर ले लिया। जबकि श्मशान भूमि की जमीन से अदालत के स्टे ऑर्डर का कोई वास्ता नहीं था। उक्त कब्जा धारियों ने स्टे आर्डर के नाम पर अदालत और प्रशासन को भ्रमित कर प्रशासन द्वारा होने वाली कार्रवाई को रोक दिया था

मंगलवार को पहुंची टीम

मंगलवार को करीब दोपहर 1:00 बजे कब्जा खड़े करने के लिए टीम मौके पर पहुंची जहां टीम ने कुछ छोटी मोटी कार्रवाई । ग्रामीणों का आरोप है कि टीम ने अपनी कार्रवाई करने में काफी समय लगा दिया था। ऐसा लग रहा था कि टीम कोर्ट से स्टे आर्डर आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। करीब डेढ़ घंटे बाद पता चला की जमीन पर स्टे आर्डर हो गया है । जिसके बाद इस कार्रवाई को रुकवा दिया गया।

क्या कहती है एसडीएम 

पुन्हाना एसडीएम मनीषा शर्मा ने कहा कि उन्होंने शमशान भूमि से अवैध कब्जा हटवाने के लिए गांव में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर टीम भेजी थी। टीम ने वहां पहुंचकर कुछ कार्रवाई भी की जिसके कुछ देर बाद ही उन्हें जानकारी मिली कि जमीन पर हाई कोर्ट से स्टे लग गई है। डबल एजी द्वारा 4 दिसंबर को मामले पर सुनवाई होगी उसके बाद ही आगामी कार्यवाही की जाएगी।

 

फ़ोटो कैप्शन, नूंह ।

कब्जाधारियों के घर के सामने खड़ी पुलिस की टीम

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website