Khabarhaq

सीएम फ्लाइंग टीम ने दो मिष्ठानों व एक आटा मिल पर मारा छापा, भरे सैंपल 

Advertisement

सीएम फ्लाइंग टीम ने दो मिष्ठानों व एक आटा मिल पर मारा छापा, भरे सैंपल 

 

बिना लाइसेंस चल रहा था मिष्ठान भंडार ,थमाया नोटिस

 

Younus Alvi Mewat

 

दिवाली के त्यौहार पर नकली मिठाइयों पर रोक लगाने के मकसद से खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने पुन्हाना में चल रही दो नामचीन मिष्ठान की दुकान और एक आटा मील पर सीएम फ्लाइंग के नेतृत्व में छापेमारी की। टीम को एक मिष्ठान भंडार पर लाइसेंस नहीं मिला जिसके बाद विभाग की तरफ से उसे नोटिस जारी किया गया है। शहर में छापेमारी की भनक लगते ही अन्य मिष्ठान भंडारों के दुकानदार अपने शटर बंद कर भागते नजर आए। टीम ने शंकर मिष्ठान भंडार और भोले स्वीट्स के सैंपल लिए। इसके साथ ही विभाग ने शहर में स्थित भगवती आटा मिल पर भी छापेमारी कर आटा और तेल के सैंपल एकत्रित किए।

सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि पुन्हाना में स्थित मिठाई की दुकानों पर मिलावटी मिठाईयां बनाई जा रही है। जिसका असर लोगों की सेहत पर पड़ता है। सूचना के आधार पर सबसे पहले शंकर मिष्ठान भंडार पर छापेमारी की । टीम ने लाइसेंस मांगा लेकिन उन्होंने कोई लाइसेंस पेश नहीं किया। मौके पर 20 किलोग्राम , 40 किलोग्राम गुलाबजामुन, 200 किलोग्राम खोया तैयार मिला । इसके साथ ही भोले भोले स्वीट्स पर भी छापेमारी की गई जहां 30 किलोग्राम बर्फी खोया और 25 किलोग्राम गाजर बर्फी तैयार मिली। जिसके बाद भगवती आटा मिल पर रेड की गई, जहां 100 क्विंटल आता और 1080 लीटर तेल तैयार पाया गया। सभी दुकानों से फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने कुल 7 सैंपल लिए है। उन्होंने बताया कि फिलहाल सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। जांच में अगर मिलावट पाई गई तो आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website