युवा महोत्सव 20-21 नवम्बर को,आवेदन कि अंतिम तिथि 7 नवम्बर 2023
Younus Alvi Mewat:
नूंह , 02 नवंबर । युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर 12 जनवरी से 16 जनवरी 2024 तक राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन होगा| महोत्सव में 15 से 29 साल के युवा ही प्रतिभागी बन सकते हैं | ये बात बृहस्पतिवार को सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत ने युवा महोत्सव की बैठक मे कही |
उन्होंने बताया की जिला युवा महोत्सव में प्रतिभागी समूह लोक नृत्य ,एकल लोक नृत्य , समूह लोकगीत, एकल लोकगीत कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण ,फोटोग्राफी ,तत्कालीन व्याख्यान में भाग ले सकते हैं | इसके लिए जिला स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन 20 और 21 नवंबर को जिला नूंह में आयोजित किया जाएगा | जिला युवा महोत्सव के लिए पंजीकरण की तिथि 7 नवंबर तक रहेगी| ऑनलाइन पंजीकरण के लिए https://www.bit.ly/youthfest-nuh पर जाकर पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड करके और उसे भरकर किसी भी नजदीक की आईटीआई मे जमा करवा सकते है |आधिक जानकारी के लिए 9729383636 पर सम्पर्क कर सकते है |सीईओ जिला जिला परिषद नूंह ने बैठक में बताया कि आईटीआई के जिला नोडल अधिकारी सुधीर कुमार को जिला युवा एवं समन्वयक अधिकारी एवं सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है |
बैठक मे कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्राचार्य सुधीर कुमार ने बताया की जिला युवा महोत्सव 2023 के विजेता प्रतिभागियों को आकर्षित नगद पुरस्कार दिए जाएंगे | इस बैठक मे डॉo गीतिका प्रिंसीपल गवर्नमेंट महाविद्यालय सलाहेरी ,तेजपाल गवर्नमेंट महाविद्यालय सलाहेरी , सुधीर कुमार प्रिंसीपल गवर्नमेंट आईटीआई नूंह,सुनीता युवा समन्वय अधिकारी ,धर्मेन्द्र देव जिला खेल विभाग ,जगवीर सिंह JYCO ,विजय कुमार JYCO ,विद्यानंद JYCO,रविंदर कुमार JYCO ,रतन लाल JYCO ,जगतार सिंह JYCO ,विक्रांत गोस्वामी JYCO ,हिमांशु जज्बा फाउंडेशन ,हरेंदर कुमार DSWO ,रहिस अहमद ,प्रिंसीपल गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक मालब,परमजीत जिला शिक्षा आधिकारी नूंह ,कुसुम मलिक FLN समन्वय ,तेजवीर गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक इंडरी ,बोबिंदर सिंह प्रिंसीपल गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक इंद्री आदि मौजूद रहे |
No Comment.