Khabarhaq

हर नारी कि सपना कि उनका घर स्वर्ग बने,सुमन राणा  

Advertisement

हर नारी कि सपना कि उनका घर स्वर्ग बने …. सुमन राणा  

 

Younus Alvi Mewat:

 

नूंह 02 नवंबर – सुमन राणा सदस्य एस.सी.पीं. सीं.आर. ने “वन स्टॉप सेन्टर” का किया दौरा। उन्होंने बताया कि हर महिला अपना घर स्वर्ग बनाना चाहती लेकिन या तभी संभव जब दम्पति अपने दायित्वों को प्यार से निभाये और महिला को पुरुष के बराबर सभी अधिकार प्राप्त सके युग महिला आसानी से सवलम्बी बन सकती महिला भी बेहतर शिक्षा के सकती है दोनों पहियों से गाड़ी चलती है अपने बच्चों की परवरिश दोनों मिलकर ही कर सकते है। सुमन राणा ने वन स्स्टॉप सेंटर प्रभारी अशफ़ाक अली से वन स्टॉप सेंटर में में दी जा रही सेवाओं के बारे चर्चा की और बढती महिला हिंसा को रोकने पर सुझाव दिए अशफ़ाक अली ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की ओर से गठित वन स्टॉप सेंटर में महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर आई पीड़ित महिलाओं की शिकायतों को वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया जाता है।

‘वन स्टॉप सेंटर्ज़’ को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने तैयार किया हे यह एक ऐसी व्यवस्था, जहां हिंसा या अन्य किसी तरह से प्रभावित महिला सभी तरह की मदद एक ही छत के नीचे एक साथ पा सकती ऐसे सेंटर्स को स्थापित करने की जरूरत को लेकर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जोर दिया गया था। ताकि महिलाओं को समय पर न्याय मिल सके।

सेंटर में किसी भी तरह की हिंसा झेल रही महिला, लैंगिक हिंसा, घरेलू हिंसा, ट्रैफिकिंग, एसिड अटैक विक्टिम, दहेज संबंधित हिंसा, बाल यौन शोषण, बाल विवाह, भ्रूण हत्या ,बलात्कार जैसे मामलों से पीड़ित महिला यहां आ सकती है। वन स्टॉप सेंटर प्रभारी अधिवक्ता मोः अशफ़ाक अली ने बताया कि ज़िला उपायुक्त के निर्देशन में :-

» चिकित्सा सुविधा

 

» पुलिस सहायता

 

» मनोवैज्ञानिक परामर्श

 

» विधिक परामर्श एवं सहायता

 

» अस्थाई आश्रय

 

जैसी सेवाए वन स्टॉप सेंटर में प्रदान कीं जा रही हे ।

आज तक 961 मामले वन स्टॉप सेंटर में आये हे जिनमें वन स्टॉप सेंटर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला के घर विज़िट करके महिला की सहायता और समर्थन किया और वन स्टॉप सेंटर वक्त के अनुसार जरुरत बताया । आबिद हुसैन ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया की कल सुमन राणा की बाल श्रम और बाल विवाह जैसे मुद्दों पर ज़िले के हितधारकों के साथ बैठक रहेगी जिसमें गणेश कुमार सदस्य एस॰ सीं० पीं० सी० आर० भी मौजूद रहेंगे और

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website