राजकीय आईटीआई नूंह आज होगा में रोजगार मेले का आयोजन : डीसी
Younus Alvi Mewat:
नूंह, 02 नवम्बर। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि आज राजकीय आईटीआई नूंह में जिला प्रशासन नूंह की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। । उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियां भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले में दसवीं पास किए हुए छात्र ,आईटीआई पास किया, बीए, B.tech तथा बीएससी पास किए हुए सभी छात्र इस मेले में भाग ले सकते हैं। इस मेले में विभिन्न कंपनियां पार्टिसिपेट करेगी जो लगभग 300 सीटों पर अलग-अलग ट्रेड से संबंधित सिलेक्शन करेंगी।
Author: Khabarhaq
Post Views: 736
No Comment.