आफताब अहमद की जिला उपायुक्त से बैठक, किसानों के मुआवजे बांटने पर बातचीत
Younus Alvi Mewat:
कांग्रेस विधायक दल उप नेता व नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने शुक्रवार को नूंह जिला उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा , आईएएस से बैठक कर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की।
विधायक आफताब अहमद ने जिला उपायुक्त से कहा कि 2022 में बेमौसमी बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ था, मेवात जिले के किसानों का 32 करोड़ रुपए का मुआवजा लंबित था। ये पैसा मार्च में वापस चला गया था। इस मुद्दे को विधानसभा में भी उनके द्वारा उठाया था और पूर्व में जिला उपायुक्त से भी बैठक की थी, मामले को लेकर धरना-प्रदर्शन तक किए गए थे। हाल ही में इस मामले को लेकर विधायक खुद एफ सी आर टी वी एस एन प्रसाद से दो हफ्ते पहले मिले थे और मुआवजे के बंटवारे के लिए कहा था।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि जिला उपायुक्त ने बताया कि अब मुआवजे का पैसा आ गया है, एसडीएम को इसे बांटने की जिम्मेदारी दी है, बहुत जल्द मुआवजा बंट जाएगा। आफताब अहमद ने कहा कि जिला उपायुक्त से लेकर विधानसभा तक मामले को उठाने के बावजूद मुआवज़े को बांटने में विलंब सरकार के किसानों के खिलाफ गैर जिम्मेदार रवैए को दर्शाता है।
जिला उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा , आईएएस से विधायक आफताब अहमद ने नूंह के तावडू पलड़ी रोड स्थित कब्रिस्तान में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए कहा है। दरअसल आफताब अहमद सड़क दुर्घटना में मारे गए एक व्यक्ति की तदफीन में कब्रिस्तान पहुंचे और मामले का संज्ञान लिया। अत्यधिक बारिश के कारण जलभराव से जहां बीमारियों का अंदेशा है और आसपास घरों के लिए भी ये परेशानी पैदा कर रहा है। जिला उपायुक्त ने समाधान के लिए विस्तृत रिपोर्ट बना कर समाधान का आश्वासन दिया है।
आफताब अहमद ने पूर्व में इस मामले का संज्ञान लिया था और कब्रिस्तान से जल निकासी कराई थी लेकिन स्थाई समाधान नहीं हुआ। मामले को विधानसभा में भी आफ़ताब अहमद ने उठाया था और स्थानीय प्रशासन व जिला उपायुक्त के समक्ष भी पूर्व में मुद्दा उठाया गया।
कल फिर विधायक ने मामले का संज्ञान लेकर समाधान के लिए जिला उपायुक्त से कहा है।
No Comment.