मोटरसाइकिल चुराकर मांगी फिरौती, नूंह पुलिस ने तीन को दबोचा ।
Younus Alvi Mewat:
नूंह पुलिस ने उपमंडल के गांव शिकारपुर से मोटरसाइकिल चोरी कर फिरौती मांगने के मामले में तीन बदमाशों को दबोचा है । जिनकी पहचान मुस्तकीम उर्फ फ़ज्जूब (30) पुत्र कमरुद्दीन निवासी सीलखो थाना सदर तावडू, मुजिम उर्फ भुज्जी पुत्र हफिज (25) और साहिब उर्फ सब्बा (24) पुत्र जानू निवासी शिकारपुर थाना सदर तावडू के रूप में हुई है ।
उपरोक्त बदमाशों ने मोटरसाइकिल छोड़ने की एवज में मोटरसाइकिल मालिक से फोन कर 23 हजार रुपए की फिरौती मांगी थी, पुलिस ने छः आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया।
निरीक्षक सुभाष प्रभारी अपराध शाखा तावडू ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकारपुर के रहने वाले इरफान ने बताया कि दो नवंबर को उसकी मोटरसाइकिल मकान के अंदर खड़ी की थी । सुबह उठकर देखा तो गेट का ताला टूटा हुआ मिला जबकि मोटरसाइकिल गायब थी।इरफान का दावा है कि दूसरे दिन शाम के समय मोबाइल पर मुजीम उर्फ भुज्जी निवासी शिकारपुर ने फोन करते हुए कहा कि 23 हजार रुपए दे दोगे तो मोटरसाइकिल मिल जाएगी, जबकि पुलिस कार्रवाई को लेकर जान से मारने की धमकी दी । इरफान ने बताया कि अपने स्तर की जांच पड़ताल करने पर पता चला कि मुजीम का साथ देने में शाकिर,काला,नासिर,साहिब निवासी शिकारपुर और मुस्तकीम उर्फ निवासी सीलखो मोटरसाइकिल चोरी कर फिरौती मांगने में शामिल है।साहिब उर्फ सुब्बा मर्डर मामले में आरोपी है, जो फिलहाल जमानत पर है ।
सदर थाना पुलिस ने उपरोक्त सभी के विरुद्ध केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मुजिम, मुस्तकीम और साहिब उर्फ सुब्बा को गिरफ्तार कर लिया । सभी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।
No Comment.